मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Fatigued Sunrisers Hyderabad to face out of touch Kolkata Knight Riders
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (18:03 IST)

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

SRH vs KKR
IPL 2024 के प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिडंत होनी है। इस मैच से पहले बात की जाए तो कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम 14 मैचों में 9 जीतों के साथ 20 अंको पर है। कोलकाता सिर्फ अंको के साथ ही शीर्ष पर नहीं बल्कि उसकी रन रेट 1.48 सबसे बेहतर है।

वहीं हैदराबाद की बात करें तो टीम ने 14 मैचों में 8 जीतों के साथ 17 अंक हासिल किए हैं। हैदराबाद की नेट रन रेट .414 है। हैदराबाद का सिर्फ 1 मैच बारिश में धुला लेकिन कोलकाता के 2 लगातार मैच बारिश में धुले।
हैदराबाद का 16 मई वाला गुजरात से मैच बारिश से धुला लेकिन कोलकाता का 13 मई का गुजरात से मैच और फिर रविवार को राजस्थान से मैच धुल गया। ऐसे में कोलकाता 11 मई के बाद से मैदान पर ही नहीं उतरी है।

वहीं हैदराबाद ने कल (रविवार को) पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया। अब टीम को मंगलवार को कोलकाता से क्वालिफायर 1 खेलना है। ऐसे में हैदराबाद को बमुश्किल 36 घंटो का समय मिल पाया है।

कोलकाता के लिए इतना लंबा आराम फायदेमंद भी हो सकता है और नकुसानदेह भी। वहीं हैदराबाद के लिए भी ऐसा ही कहा जा सकता है । देखना होगा कि लगातार मैच खेलना और आराम का किसे फायदा और नुकसान पहुंचता है।

 टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर ।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।

मैच का समय : शाम 7 . 30 से
ये भी पढ़ें
3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल