मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. csk captain ruturaj gaikwad said we were 10 15 runs short after losing to Lucknow super giants
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (11:52 IST)

MS Dhoni की पारी कितना ही मदद कर पाती, CSK कप्तान ने बताई हार की असली वजह

LSG vs CSK : हमने 10 से 15 रन कम बनाए: Ruturaj Gaikwad

ms dhoni
Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants Match : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Tuturaj Gaikwad) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आठ विकेट की हार के बाद कहा कि उनके बल्लेबाज पावर प्ले (Power Play) के बाद रन गति बरकरार रखने में विफल रहे जिससे टीम ने 10 से 15 रन कम बनाए।

सुपरकिंग्स (CSK) के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जाइंट्स (LSG) ने छह गेंद शेष रहते दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत हासिल की। कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) ने 82 जबकि क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने 54 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े।
इससे पहले रविंद्र जडेजा (40 गेंद में नाबाद 57 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा मोईन अली (20 गेंद में 30 रन, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिससे सुपरकिंग्स ने छह विकेट पर 176 रन बनाए।
 
गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने (पारी का) अंत काफी अच्छी तरह किया, इससे अधिक की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। लेकिन पावरप्ले के बाद हम 14वें-15वें ओवर तक तेजी से रन नहीं बना सके। हमने लगातार विकेट खोए और 10-15 रन कम बनाए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इंपेक्ट प्लेयर नियम के साथ आपको एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिलता है। बाद में ओस आने से लगा कि 180-190 रन अच्छा स्कोर हो सकता था।’’  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
Paris Olympics का टिकट पक्का कर चुके गोल्फर शुभंकर और दीक्षा को TOPS योजना से मिलेगा समर्थन