मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Man of the Match Sherfane Rutherford was warming the bench in IPL 2024
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (10:05 IST)

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

रदरफोर्ड ने कहा, विंडीज का लक्ष्य विश्व कप का आखिरी मैच खेलना

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े - Man of the Match Sherfane Rutherford  was warming the bench in IPL 2024
वेस्टइंडीज के सुपर आठ में जगह बनाने पर शेरफेन रदरफोर्ड ने अपनी खुशी नहीं छिपाई लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कहा कि पूर्व चैंपियन को टी20 विश्व कप फाइनल में खेलने के टीम लक्ष्य को हासिल करने के लिए और सुधार करने की जरूरत है।

प्लेयर ऑफ द मैच रदरफोर्ड ने कहा कि मैं दो महीनों के लिए आईपीएल में था। भले ही मैं मैच नहीं खेल रहा था लेकिन पूरी तरह से स्वयं को तैयार करने में लगा हुआ था। मैं आज मैच को डीप लेकर जाना चाह रहा था। मैं प्रयास कर रहा था कि अपने कौशल को वापस पाया जाये।रदरफोर्ड इस सत्र विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे लेकिन विजेता टीम का संयोजन इतना सही था कि उनकी जगह नहीं बन पाई।

वेस्टइंडीज ने यहां न्यूजीलैंड को 13 रन से हराकर तीन मैचों में तीन जीत के साथ ग्रुप सी से सुपर आठ चरण में प्रवेश किया। मौजूदा टी20 विश्व कप का फाइनल 29 जून को बारबडोस के ब्रिजटाउन में होगा।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रदरफोर्ड ने कहा, ‘‘हमारे नाम के आगे क्यू (क्वालीफाई हो गए) लगना अच्छा है। हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट का आखिरी मैच (फाइनल) खेलना है। इसलिए हम सुधार करते रहेंगे और बेहतर होते रहेंगे।’’

वेस्टइंडीज की जीत में रदरफोर्ड का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 39 गेंदपर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। गयाना के इस आक्रामक बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 76 रन और नौ विकेट पर 112 रन की खराब स्थिति से उबारा और अंततः नौ विकेट पर 149 रन के स्कोर तक पहुंचाकर मैच जिताने में मदद की।

इस पारी को अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी कहना उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी।

रदरफोर्ड ने कहा, ‘‘मैं इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी कहूंगा। यह विश्व कप है, यह मेरा सपना है। मैं हमेशा विश्व कप में खेलना चाहता था। मैं हमेशा विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह पारी मेरे दिल के करीब रहेगी और उम्मीद है कि मैं अपनी टीम और खुद के लिए इसी तरह की अच्छी पारियां खेल पाऊंगा।’’रदरफोर्ड ने कहा कि यह हर खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह जब जरूरत हो तब खड़े होकर अच्छा प्रदर्शन करे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। अच्छे दिन और बुरे दिन होते हैं और एक बात जो मैंने सीखी है, वह यह है कि जो टीम किसी भी टूर्नामेंट को जीतने जा रही है, उसमें हर बार अलग-अलग खिलाड़ी आगे आते हैं।’’इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले तीन मैच में तीन अलग-अलग खिलाड़ी अच्छा खेले। इसलिए,मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि चैंपियन टीमें यही करती हैं।’’


ये भी पढ़ें
T20 World Cup : नीदरलैंड्स पर 25 रनों की जीत के साथ बांग्लादेश सुपर 8 में पहुंचने के करीब