• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Andre Russell wants to play 6 more years in IPL says Varun Chakaravarthy KKR vs RR
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 5 मई 2025 (11:02 IST)

6 साल और खेलना चाहते हैं कोलकाता के दिग्गज आंद्रे रसेल, इस गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

Andre Russell
आलोचनाओं से घिरे जमैका के स्टार आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने रविवार को मैच विजयी पारी खेलकर आलोचकों को चुप करा दिया और उनके साथी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर 6 साल और IPL में खेलना चाहते हैं। हाल में 37 साल के हुए रसेल इस सत्र में अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे जिन्हें जब मेगा नीलामी से पहले गत चैंपियन ने उन्हें तीन साल के लिए 12 करोड़ रूपए में खरीदा था।
 
7 पारियों में 10.28 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे।

हालांकि रविवार को जमैका के इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर सभी को चुप दिया जिससे केकेआर (Kolkata Knight Riders) को ईडन गार्डन्स में जीत के लिए जरूरी मुकाबले में चार विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली।
 
मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।

चक्रवर्ती ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में रसेल के बारे में कहा, ‘‘जहां तक ​​मैंने उनसे बात की है, वह अब भी आईपीएल के दो तीन और चक्र खेलना चाहते हैं जो आसानी से छह साल और हैं। ’’
 
एक चक्र में मेगा नीलामी के बीच तीन सत्र होते हैं। (भाषा) 

ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी भी हुए वैभव के फैन, कह डाली 14 साल के सूर्यवंशी को लेकर बड़ी बात [VIDEO]