राजस्थान को रोकना होगा दिल्ली का तूफान
मुसीबत से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में बेहतरीन फॉर्म में चल रही दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी जबकि वीरेंद्र सहवाग की टीम की कोशिश जीत का सिलसिला बरकरार रखना होगा। सहवाग की अगुआई वाली दिल्ली की टीम धीरे-धीरे खिताब की एक प्रबल दावेदार टीम के रूप में उभर रही है और अभी तक अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज कर आसानी से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। वहीं दूसरी ओर शेन वार्न की राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सुपर ओवर में जीत दर्ज करके कुल तीन अंक हासिल किए हैं, जिससे वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। दिल्ली डेयर डेविल्स का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पिछले साल के उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर पाँच विकेट पर 189 रन बनाने में कामयाब रहा, जिससे उन्होंने खुद को प्रबल दावेदारों की सूची में शामिल कर लिया। सहवाग और गौतम गंभीर की आक्रामक सलामी बल्लेबाजी जोड़ी के अलावा तिलकरत्ने दिलशान की मौजूदगी राजस्थान के गेंदबाजों के लिए चिंता का विषय होगी। दिलशान की 67 रन की पारी की बदौलत डेयर डेविल्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी।फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर एबी डिविलियर्स और मिथुन मिन्हास ने भी जरूरत के समय उपयोगी योगदान दिया है, जिससे टीम किसी भी विशाल लक्ष्य का आसानी से पीछा करने में सक्षम दिख रही है। हॉलैंड में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डर्क नानेस भारतीय टीम से बाहर किए गए आशीष नेहरा के साथ गेंदबाजी में पैनापन दिखाकर शुरुआती विकेट चटका रहे हैं। नई गेंद की इस जोड़ी को अमित मिश्रा और न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी की स्पिन जोड़ी से अच्छा सहयोग मिल रहा है। विटोरी अपने अपार अनुभव से दिल्ली की गेंदबाजी को अजेय बनाने में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर राजस्थान की टीम पिछले सत्र में मिली जीत की एकजुटता को दिखाने में असफल रही है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 15 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले युवा तेज गेंदबाज कामरान खान और मुनाफ पटेल थोड़ा योगदान कर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा रहे हैं। टीम को दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ से आक्रामक प्रदर्शन की उम्मीद है। मध्यक्रम क्रम में ऑस्ट्रेलियाई राब क्वीने और ब्रिटेन के दिमित्री मास्करेन्हास को भी टीम को अंक तालिका में ऊपर पहुँचाने के लिए शानदार फॉर्म में लौटना होगा।