यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, मुंबई के खिलाफ राजस्थान 200 पार
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 का तीसरा शतक जड़ते हुए मुंबई इंडियन्स को 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य दिया। शुरुआत से लेकर अंतिम ओवर तक टिके रहे यशस्वी जायसवाल ने लगातार आक्रामक रुख अपनाया। 53 गेंदो में अपना शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदो में 124 रन बनाए।एक छोर पर विकेटों के पतझड़ के बीच यशस्वी जायसवाल (124) की यादगार शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रायल्स ने रविवार को मुबंई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट पर 212 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।
वानखेड़े स्टेडियम का शायद ही कोई ऐसा कोना बचा हो जहां यशस्वी ने प्रहार न किये हो। उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से निकल कर क्रिकेट सीखने के लिये मायानगरी मुबंई को अपना आशियाना बनाने वाले 21 साल के इस नौजवान खिलाड़ी ने राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश को अपने प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के दौरान यशस्वी ने 112 मिनट क्रीज पर टिक कर 62 गेंदो का सामना किया और इस दौरान 16 चौके और आठ छक्के लगाये। पारी के आखिरी ओवर में अरशद खान ने उन्हे अपनी ही गेंद पर लपक कर विदा किया।
यशस्वी के साथ सबसे बड़ी 72 रन की भागीदारी जोस बटलर (18) के साथ हुयी। बटलर के आउट होने के बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया जो पारी के अंत तक जारी रहा। राजस्थान के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में बाद में गेंदबाजी करने आये अरशद खान खासे प्रभावी दिखे जिन्होने तीन ओवर फेंके और 39 रन देकर तीन विकेट झटके। इससे पहले पियूष चावला ने दो अहम विकेट लेकर मेहमानों को परेशानी में डाला।