मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mumbai Indians inducts England all rounder Chris Jordan
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अप्रैल 2023 (19:04 IST)

मुंबई की टीम में शामिल हुआ इंग्लैंड का यह धाकड़ ऑलराउंडर

IPL 2023
CSKvsPBKS इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के बचे हुए मैचों के लिये मुंबई इंडियन्स में शामिल हो गये हैं।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्डन बतौर प्रतिस्थापन खिलाड़ी मुंबई में शामिल हुए हैं, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने टीम में किसकी जगह ली है। जॉर्डन पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में दो करोड़ की मूल कीमत पर नहीं बिके थे, हालांकि वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल चुके हैं।

हाल ही में इंग्लैंड के साथ टी20 विश्व कप 2022 जीतने वाले जॉर्डन ने 28 आईपीएल मैचों में 30.85 के औसत और 9.32 की इकॉनमी से 27 विकेट लिये हैं। जॉर्डन आखिरी बार आईपीएल में 2022 में चेन्नई के लिये खेले थे, जहां उन्होंने चार मैचों में दो विकेट लिये थे।
मुंबई इस सीजन में अपने अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाजों के साथ संघर्ष करती रही है। झे रिचर्डसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर हाल ही में कोहनी विशेषज्ञ से मिलने के बाद बेल्जियम से लौटे हैं।
जॉर्डन फरवरी में हुए आईएल टी20 टूर्नामेंट में चैंपियन रही गल्फ जायंट्स का भी हिस्सा थे। उन्होंने 13.80 की औसत से दस पारियों में 20 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया था। उन्होंने पिछले महीने बंगलादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच भी खेले थे।
ये भी पढ़ें
राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी (Video)