सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Yash Dayal registers an unwanted record against his name in IPL
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (15:59 IST)

4 ओवर में 69 रन! यश दयाल के नाम दर्ज हुआ IPL में यह अनचाहा रिकॉर्ड

IPL
गुजरात टाइटंस के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच लगभग जीत लिया था। लेकिन अंत के ओवर में बाजी पलट गई।आखरी ओवर गुजरात के बाएं हाथ के गेंदबाज यश दयाल ने डाला। उन्हें भी नहीं लगा होगा की अंतिम ओवर में रिंकू सिंह 5 छक्के लगाकर यह मैच कोलकाता को जिता देंगे।

रिंकू सिंह की बदौलत यश दयाल के नाम के आगे एक अनचाहा रिकॉर्ड स्थापित हो गया है। अब वह आईपीएल में दूसरा सबसे महंगा प्रदूषण करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज बेसिल थंपी के नाम था जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल मैं 70 रन दिए थे। अंतिम ओवर में 31 रन देने से पहले यश दयाल ने 3 ओवर में 38 रन खर्चे थे।
ये भी पढ़ें
5 छक्के मारकर जिस बल्ले से पलटा मैच वह रिंकू सिंह का था ही नहीं