गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Ricky Ponting blames players not to replicate hard work of net session on ground
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (13:33 IST)

दिल्ली के खिलाड़ी दमखम नहीं दिखा पा रहे हैं, पोंटिंग कोच और टीम पर बरसे

दिल्ली के खिलाड़ी दमखम नहीं दिखा पा रहे हैं, पोंटिंग कोच और टीम पर बरसे - Ricky Ponting blames players not to replicate hard work of net session on ground
गुवाहाटी: इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी हार से परेशान दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग के पास यह स्वीकार किया की उनके खिलाड़ी मैदान पर प्रतिस्पर्धी नहीं दिख रहे है।राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रन की बड़ी शिकस्त झेलने के बाद पोंटिंग ने कहा कि यह बताना मुश्किल है कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन हमारे खिलाड़ी अभ्यास के दौरान के प्रदर्शन को मैदान पर नहीं दोहरा पा रहे है।

दिल्ली को इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से 50 रन, गुजरात टाइटन्स से छह विकेट की करारी शिकस्त मिली थी। दिल्ली ने इन तीनों मैचों में आसानी से घुटने टेक दिये।पोंटिंग ने राजस्थान के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कहा, ‘‘ हम अभी अच्छे प्रदर्शन से बहुत दूर हैं और मैं किसी एक चीज को इसका कारण नहीं बता सकता। मैं इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और तैयारी करते हुए देखता हूं, तो उनका काम वास्तव में अच्छा रहा है, लेकिन मैदान पर इसका कोई नतीजा नहीं निकला है।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली का टीम संयोजन काम नहीं कर रहा है।पोंटिंग ने कहा, ‘‘हमें उन खिलाड़ियों के बारे में सोचना होगा जिन्हें हमने अब तक मौका नहीं दिया है। क्योंकि हमने जो किया (टीम चयन) है वह काम नहीं कर रहा है, एक कोचिंग समूह के रूप में हम अपने कप्तान से बात करेंगे और फैसला करेंगे।’

खुद कप्तान डेविड वॉर्नर की फॉर्म के अते पते नहीं है। वह भले ही इस टूर्नामेंट में 2 मैचों में 158 रन बना चुके हैं लेकिन यह इतनी धीमी गति से आए हैं कि टीम को इसका फायदा नहीं मिल पाया है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श 1 हफ्ते के लिए अपनी शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया में गए हैं। टीम का अगला मुकाबला मुंबई से है जो दिल्ली की तरह  अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
ये भी पढ़ें
हिमाचल की वादियों में भी खेलें जाएंगे IPL 2023 के मैच, जानिए शेड्यूल और टिकटों की कीमत