मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Rajsthan Royals scores a mamooth total against Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Updated : रविवार, 7 मई 2023 (21:28 IST)

राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ खड़ा किया 214 रनों का स्कोर

राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ खड़ा किया 214 रनों का स्कोर - Rajsthan Royals scores a mamooth total against Sunrisers Hyderabad
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 2 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। कप्तान संजू सैमसन राजस्थान की ओर से फॉर्म में लौटे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि जॉस बटलर अपना शतक नहीं बना सके।हैदराबाद के गेंदबाज पारी के दौरान लचर रहे। 4 ओवरों में 44 रन देने वाले भुवनेश्वर कुमार और माक्रो जानसेन को 1-1 विकेट मिल पाया।

जोस बटलर (95) और संजू सैमसन (66 नाबाद) के बीच दूसरे विकेट के लिये 138 रनों की भागीदारी की मदद से राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 214 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसे सही साबित करते हुये यशस्वी जायसवाल (35) और बटलर ने शानदार शुरूआत की और पहले पांच ओवर में 54 रन जोड़ लिये मगर इस बीच यशस्वी तेज गेंदबाज मैक्रो जानसन की धीमी आफकटर गेंद पर गच्चा खा गये और शार्ट थर्ड मैन पर खड़े नटराजन को आसान सा कैच थमा कर पवेलियन लौट गये।
क्रीज पर आये नये बल्लेबाज संजू सैमसन ने बटलर के साथ पारी को आगे बढाया और रनो की रफ्तार कम नहीं होने दी। दोनो बल्लेबाजों ने हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर धुनायी करते हुये मैदान के चारों ओर कई आकर्षक शाट लगाये। बटलर शतक से मात्र पांच रन से चूक गये मगर अपनी टीम के लिये एक उपयोगी पारी खेलने में सफल रहे। उन्होने 59 गेंदाे की पारी में दस चौके और चार छक्के लगाये। वह भुवेनश्वर कुमार की गेंद पर 19वें ओवर में पगबाधा आउट हुये।

संजू सैमसन ने कप्तानी पारी का मुजाहिरा करते हुये चार चौके और पांच छक्के जड़े जबकि दूसरे छोर पर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये विख्यात शिमरन हेटमेयर को सिर्फ पांच गेंद खेलने को मिली जिसमें वह कोई चौका छक्का नहीं जड़ सके हालांकि उन्होने सात रन का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें
राजस्थान के सिर्फ ओपनर्स आउट कर पाया हैदराबाद, बटलर शतक के करीब हुए आउट