• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Rajasthan Royals won the toss and elected to field against Lucknow Super Giants
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (21:31 IST)

राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला (Video)

राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला (Video) - Rajasthan Royals won the toss and elected to field against  Lucknow Super Giants
जयपुर: राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मेहमान लखनऊ जायंट्स के खिलाफ टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।पिछले पांच में से चार मुकाबले जीत कर अंकतालिका में अब तक अव्वल राजस्थान रायल्स ने इस अहम मुकाबले के लिये अपनी टीम में एक बदलाव किया है। रायल्स के कप्तान सैमसन ने एडम ज़म्पा के स्थान पर जेसन होल्डर को अंतिम एकादश में शामिल किया है वहीं सुपर जायंट्स के लिये इस मैच में भी क्विटंन डीकाक नजर नहीं आयेंगे। सुपर जायंट्स ने अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिये टीमे इस प्रकार है।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

विकल्प: देवदत्त पडिक्कल, एम अश्विन, जो रूट, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान और नवीन-उल-हक।

विकल्प: जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, के गौतम, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा।