मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. All eyes on Joe Roots debut as gritty batsmen plays a helicopter shot
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (14:44 IST)

अब जो रूट का भी होगा IPL डेब्यू, नेट प्रैक्टिस में लगाया हैलीकॉप्टर शॉट (Video)

अब जो रूट का भी होगा IPL डेब्यू, नेट प्रैक्टिस में लगाया हैलीकॉप्टर शॉट (Video) - All eyes on Joe Roots debut as gritty batsmen plays a helicopter shot
इस आईपीएल सत्र में कई खिलाड़ियों के  आईपीएल डेब्यू हो चुके हैं जैसे हैरी ब्रूक्स, अर्जुन तेंदुलकर अब इंतजार है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के  आईपीएल पदार्पण का। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने दिसंबर 2022 में हुई नीलामी में रूट को 1 करोड़ रुपये की कीमत पर टीम में शामिल किया था। हालांकि अभी तक वह बैंच पर ही बैठे थे लेकिन अब उन्होंने नेट प्रैक्टिस करनी शुरु कर दी है। इसका एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ है।
उम्मीद है कि जो रूट को भी जल्द ही आईपीएल डेब्यू का मौका मिल जाएगा। जो रूट ने इससे पहले साल 2018 में भी नीलामी के लिए नाम दिया था लेकिन किसी फ्रैंचाइजी ने उन्हें शामिल नहीं किया था। फ्रैंचाइजी क्रिकेट में वह टी-20 ब्लास्ट और ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं। मई 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदो पर 49 रन बनाने के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है। हालांकि वह साल 2016 में टी-20 विश्वकप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें टीम उपविजेता बनी थी।

रूट ने रॉयल्स की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, “मैं जितना हो सके उतना स्वाभाविक खेलने की और गेंदबाजों के सामने कुछ नया करने की कोशिश करूंगा। मुझे यकीन है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर लाने की कोशिश करूंगा।"

रूट ने कहा, "ऐसा लगता है हर कोई ऐसी चीजों को महसूस करना चाहता है जो मैदान में प्रदर्शन से कहीं अधिक है। मेरी टीम के सभी लोग मुझे नीलामी में पाकर खुश हैं।"

उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा अनुभव है जिसे आप दुनिया में कहीं और नहीं दोहरा सकते। मैंने पहले कभी इसका अनुभव नहीं किया, इसलिए यह सब मेरे लिए बहुत नया होने वाला है, जो एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते मेरे लिये बहुत रोमांचक है। मैंने आईपीएल के बारे में बहुत सी बातें सुनी हैं और मैं वास्तव में अब इसे जीने के लिए उत्सुक हूं।"

रूट ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से जुड़ी अपनी तैयारियों पर कहा, "मैं जितना हो सकता है उतनी लय बरकरार रखने की कोशिश कर रहा हूं। आप हमेशा धीरे-धीरे चीजों पर काम कर सकते हैं लेकिन अंततः आप यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आपकी क्षमताएं सर्वश्रेष्ठ स्तर पर हों। आपका 'स्विच' हमेशा 'ऑन' रहे और आप हर तरह की स्थिति और के लिये तैयार रहें। मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा हो जितना हो सकता है।"
ये भी पढ़ें
बुरे फॉर्म के बावजूद डेविड वॉर्नर पर दिखाई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने ऐसी दरियादिली