मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Virender Sehwag feels a ban on MS Dhoni could be imposed due to wayward Chennai Bowlers
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (15:34 IST)

'महेंद्र सिंह धोनी पर फिर बैन लगवाओगे क्या'?, चेन्नई के लचर गेंदबाजों को दी सहवाग ने नसीहत

'महेंद्र सिंह धोनी पर फिर बैन लगवाओगे क्या'?, चेन्नई के लचर गेंदबाजों को दी सहवाग ने नसीहत - Virender Sehwag feels a ban on MS Dhoni could be imposed due to wayward Chennai Bowlers
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी को लगातार निराश कर रहे हैं और उन्होंने गेंदबाजों को कमर कसने को कहा जिससे कि इस करिश्माई कप्तान पर ‘प्रतिबंध’ के खतरे से बचा जा सके।सुपरकिंग्स ने सोमवार को बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल मैच में छह विकेट पर 226 रन बनाए लेकिन टीम को लक्ष्य का बचाव करने के लिए जूझना पड़ा क्योंकि गेंदबाजों ने छह वाइड गेंद फेंकी। सुपरकिंग्स की टीम हालांकि अंत में आठ रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।

सहवाग ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘धोनी खुश नजर नहीं आ रहे थे क्योंकि वह पहले भी जिक्र कर चुके हैं कि वह चाहते हैं कि गेंदबाज नोबॉल और वाइड की संख्या में कटौती करें।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह इस स्थिति में नहीं पहुंचना चाहिए जहां धोनी पर प्रतिबंध लग जाए और टीम को अपने इस कप्तान के बिना मैदान पर उतरना पड़े।’’सुपरकिंग्स ने आरसीबी के खिलाफ कुल 11 अतिरिक्त रन दिए।

चार बार के आईपीएल चैंपियन सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 18 अतिरिक्त रन दिए थे और धोनी ने उन्हें चेताया था कि वे अतिरिक्त रनों में कटौती करें या नए कप्तान के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार रहें।सहवाग ने कहा, ‘‘धोनी पहले भी वाइड और नोबॉल में कटौती की बात कर चुके हैं। और छह वाइड गेंद फेंकना बेहद निराशाजनक है।’’

तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने तीन वाइड फेंकी जिससे इस मामले में आईपीएल में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। सहवाग हालांकि स्पिनर महेश तीक्षणा के वाइड फेंकने से अधिक नाराज दिखे।उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इतनी सारी वाइड फेंकते हो तो यह काफी निराशाजनक होता है विशेषकर एक स्पिनर द्वारा वाइड फेंकना। कम से कम वे अपनी वाइड को नियंत्रित कर सकते हैं।’’(भाषा)