• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Jasprit Bumrah and Hardik Pandya remains unoblidged to Mumbai Indians
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (16:47 IST)

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या तो निकले अहसान फरामोश, वीडियो हुआ वायरल

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या तो निकले अहसान फरामोश, वीडियो हुआ वायरल - Jasprit Bumrah and Hardik Pandya remains unoblidged to Mumbai Indians
आज आईपीएल (IPL) का 49वा मैच आईपीएल की 2 सबसे सफल टीम, मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेन्नई केएम चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है लेकिन मैच से पहले ही मुंबई इंडियंस के खिलाडी, जसप्रीत बुमराह, जो अपनी चोंट की वजह से इस आईपीएल से बाहर हैं और टीम के पुराने खिलाडी, हार्दिक पंड्या, जो कि इस वक़्त गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हैं,  दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जहां वे मुंबई इंडियंस के बार में कुछ बात करते दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में जसप्रीत बुमराह इंस्टाग्राम लाइव पर युवराज सिंह को बता रहे हैं कि लोगो का यह मानना कि वे मुंबई इंडियंस में खेल कर टीम इंडिया में आए हैं, एक मिथ (Myth) है।

बुमराह ने इस वीडियो में कहा, 'लोगों को ऐसा लगता है, कई लोग मुझे बोलते हैं कि मैं टीम इंडिया में आईपीएल से आया हूं लेकिन यह मिथ है। मैं 2013 में आईपीएल में आया हूं। इसके बाद तीन साल तक मुझे आईपीएल में कभी दो, कभी चार और 10 मैचों में खेलने मौका मिला।'
उन्होंने कहा, 'मैं आईपीएल में लगातार खेल ही नहीं रहा था तो उसके बेस पर मैं कैसे टीम इंडिया में आ गया। मैंने विजय हजारे में परफॉर्म किया, रणजी ट्रॉफी में विकेट लिया। उसके बाद मुझे टीम इंडिया में जगह मिली है। 2016 में टीम इंडिया में आने के बाद मुझे लगातार आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। फिर मैं कैसे मान लूं। बेस तो आपका रणजी ट्रॉफी और घरेलू टूर्नामेंट ही है।'
वही एक वीडियो पर हार्दिक पांड्या (JioCinema में) ने कहा "आप दो प्रकार की सफलता प्राप्त कर सकते हैं, एक है ए से बी तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों के साथ जो मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस के पास थे, उन वर्ष जब हम जीते थे और दूसरा, आपके पास जीतने के लिए सबसे अच्छा संभव वातावरण हो, जो कि एक सीएसके (CSK) का प्रकार रहा है, जहां कोई भी खिलाड़ी हो, वे उनमें से सर्वश्रेष्ठ खोजते हैं और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना  मेरे लिए अधिक प्रेरणादायक है।

यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर ट्रेंड हो रहे हैं और कुछ मुंबई इंडियंस फेन्स इन दोनो को कोस रहे हैं। हालांकि उसी शो में हार्दिक ने यह भी कहा था कि मुंबई इंडियंस उनका पहला प्यार हैं।
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सिर्फ 139 रन बना पाई मुंबई इंडियन्स