बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Gujarat Giants second consecutive defeat, UP Warriors won the match by 3 wickets
Written By
Last Modified: रविवार, 5 मार्च 2023 (23:19 IST)

WPL 2023 : गुजरात जायंट्स की लगातार दूसरी हार, यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से जीता मैच

Gujarat Giants
मुंबई। यूपी वॉरियर्स ने किरण नवगिरे (52) और ग्रेस हैरिस (59 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के रोमांचक मुकाबले में रविवार को गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से मात दी। गुजरात ने वॉरियर्स के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया।
 
नवगिरे ने 43 गेंद पर 5 चौकों और दो छक्कों के साथ 53 रन बनाए। हालांकि उनके आउट होने के समय वॉरियर्स लक्ष्य से काफी दूर था। वॉरियर्स को जब 18 गेंद में 53 रन की दरकार थी तब हैरिस ने इस असंभव से लक्ष्य को हास्यास्पद बनाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 
 
हैरिस ने 26 गेंद पर 7 चौकों और 3 छक्कों के साथ 59 रन की पारी खेली और विजयी छक्का जड़कर एक गेंद रहते हुए ही वॉरियर्स को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। 
 
इस जीत के साथ वॉरियर्स ने 2  अंक हासिल कर लिए जबकि गुजरात 2 मैचों में 2 हार के बाद अब भी अपना खाता नहीं खोल सकी है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
चौथे टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ के हाथ में ही रहेगी कमान, पैट कमिंस रहेंगे ऑस्ट्रेलिया में