सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Fans in awe of Faf Du plessis toned body and six pack abs
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (17:37 IST)

38 साल के फाफ डू प्लेसिस के एब्स देख हैरान हुए फैंस, टैटू ने भी बटोरी सुर्खियां

38 साल के फाफ डू प्लेसिस के एब्स देख हैरान हुए फैंस, टैटू ने भी बटोरी सुर्खियां - Fans in awe of Faf Du plessis toned body and six pack abs
38 साल की उम्र में भी दक्षिण अफ्रीका के निवासी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु के कप्तान फैफ डू प्लेसिस के 6 पैक्स एब चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले में सामने आए। उनका ऐसा गठीला शरीर देखकर फैंस ने उनकी फिटनेस की तारीफों के पुल बांधने शुरु कर दिए। इसके अलावा उनके शरीर में एक टैटू भी था जो अरबी भाषा में छपा हुआ था।   

क्रिकेटर डु प्लेसी की आत्मकथा अगले महीने होगी जारी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी की आत्मकथा अगले महीने जारी होगी जिसमें खेल को लेकर उनके संघर्ष और लगाव के साथ इसके बाहर की यात्रा का जिक्र होगा।‘पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया’ की ‘ईबरी प्रेस’ द्वारा प्रकाशित होने वाली इस किताब का नाम ‘फाफ थ्रू फायर’ है। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान पाठकों को क्रिकेट के साथ साथ इस खेल से बाहर की अपनी जिंदगी की कहानी से रूबरू करवायेंगे।  

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के 38 साल के पूर्व कप्तान ने इस किताब में महेंद्र सिंह धोनी, गैरी कर्स्टन, स्टीफन फ्लेमिंग, ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स सहित कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभवों के बारे में बात की।यहां जारी विज्ञप्ति में डु प्लेसी ने कहा, ‘‘मैं अपनी किताब ‘फाफ थ्रू फायर’ के भारत में लॉन्च होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने हमेशा यहां घर जैसा महसूस किया है और वर्षों से भारत में खेलने के दौरान मुझे अपार समर्थन मिला है। मुझे उम्मीद है कि पाठक इसे पढ़ने का उतना ही आनंद लेंगे जितना मुझे इसे साझा करने में मजा आया।’’डु प्लेसी के नाम 200 से अधिक टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में 22 शतक और 56 अर्धशतक हैं।
ये भी पढ़ें
24,193 फुट की ऊंचाई पर मिली लापता पर्वातारोही बलजीत कौर, ढूंढने में लगे 3 हैलीकॉप्टर