गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Lucknow Super Giants and Chennai Super Kings match preponed due to elections
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (16:20 IST)

लखनऊ नगर पालिका के चुनाव के कारण चेन्नई बनाम लखनऊ मैच होगा 1 दिन पहले

लखनऊ नगर पालिका के चुनाव के कारण चेन्नई बनाम लखनऊ मैच होगा 1 दिन पहले - Lucknow Super Giants and Chennai Super Kings match preponed due to elections
लखनऊ: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मैच की तारीख चार मई से बदलकर तीन मई कर दी गयी है।

इससे पहले बीसीसीआई ने अनौपचारिक तौर पर टीमों को बता दिया है कि मैच एक दिन पहले होगा।बोर्ड के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ लखनऊ नगर पालिका के चुनाव चार मई को होने है लिहाजा सुरक्षा को लेकर मसला हो सकता है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ लखनऊ सुपर जाइंट्स और सीएसके के बीच मैच 3 . 30 से है। अब यह मैच तीन मई को इसी समय खेला जायेगा।’’

हालांकि आईपीएल ने सोमवार रात जारी बयान में कहा कि चार मई को लखनऊ में होने वाले नगर निगम चुनाव के कारण तारीख बदली गयी है। मैच के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से ही शुरू होगा।

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम पांच मैचों में छह अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई का मुकाबला करने से पहले लखनऊ राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स का मुकाबला करेगी। राहुल की टीम एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेज़बानी करेगी, जिसके बाद उसका सामना तीन मई को महेंद्र सिंह धोनी की टीम से होगा।

यह दोनों ही टीमों के बीच इस सत्र का दूसरा मुकाबला होगा। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रनों से हराया था।
ये भी पढ़ें
36 में 76 रन ठोकने वाले मैक्वेल ने बताई मजेदार बात, स्टेडियम ऐसे रहा चेन्नई के बल्लेबाजों के मुफीद