बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. An apt Fantasy team on the rankturner pitch of Chepuk
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (15:35 IST)

चेपॉक की पिच पर होगी गेंद स्पिन, यह फैंटेसी टीम देगी सबसे ज्यादा प्वाइंट्स

चेपॉक की पिच पर होगी गेंद स्पिन, यह फैंटेसी टीम देगी सबसे ज्यादा प्वाइंट्स - An apt Fantasy team on the rankturner pitch of Chepuk
चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स एक अरसे बाद अपना मैच अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलेगा। कुछ साल पहले यह समीकरण चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में होते लेकिन अब स्थिति बदल गई है, खासकर पिछले 3 सत्रों से चेन्नई सुपर किंग्स वह टीम नजर नहीं आती जो वह होती थी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स से चेन्नई सुपर किंग्स को आर पार होना है। दोनों ही टीम ने पिछले सत्र सिर्फ 1 मैच खेला था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस लिहाज से देखा जाए तो जो भी फैंटेसी टीम बना रहा है उसको लखनऊ के ही खिलाड़ी ज्यादा रखने चाहिए। सही अनुपात 6-5 का हो सकता है।

अब जान लेते हैं कि किस वर्ग में किस खिलाड़ी को रखने से फैंटेसी टीम में आपको फायादा होगा।

विकेटकीपर:इस वर्ग में लखनऊ सुपर जाएंट्स का पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स  पर भारी है। कारण यह है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंत में बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के तीनों कीपर बल्लेबाज केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन को अच्छा खासा समय मिलेगा। क्विंटन डिकॉक को बेहतर फॉर्म के कारण फैंटेसी टीम में शामिल किया जा सकता है।

बल्लेबाज- पहले ही मैच में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल कर सकते हैं। पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले काइल मेयर्स को टीम में शामिल किया जा सकता है। चेन्नई के ही सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे को शामिल कर लीजिए।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में दोनों ही टीमों के पास भरपूर विकल्प है। चेन्नई सुपर किंग्स  की ओर से रविंद्र जड़ेजा और मोइन अली लिए जा सकते हैं। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से दीपक हुड्डा और मार्कस स्टोइनिस को शामिल किया जा सकता है।

गेंदबाज- इस वर्ग में सिर्फ भारतीय गेंदबाजों पर निर्भर रहना होगा। लखनऊ से आवेश खान और रवि विश्नोई को शामिल कर सकते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चाहर को लिया जा सकता है।

फैंटेसी टीम- क्विंटन डिकॉक , ऋतुराज गायकवाड़, काइल मेयर्स, डेवॉन कॉन्वे, रविंद्र जड़ेजा, मोइन अली, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, रवि विश्नोई, दीपक चाहर

(अलग अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के अलग अलग अंक होते हैं इस कारण कुल अंको के हिसाब से अपनी टीम बनाए।)
ये भी पढ़ें
1 वड़ापाव 10 रुपए का, रोहित शर्मा की लचर बल्लेबाजी पर बने मीम्स पर कप्तान दे रहे हैं टीम को दोष