बदकिस्मती से पगबाधा हुए विराट कोहली, गेंद बल्ले और पैड पर लगी थी एक साथ
बैंगलोर ने भले ही मुंबई को आसानी से रविवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में आसानी से 7 विकेटों से हरा दिया हो लेकिन कल बैंगलोर के फैंस का विराट कोहली को अर्धशतक बनाते हुए देखने का इंतजार और बढ़ गया। वजह रहा एक विवादास्पद निर्णय।
बेबी एबी के नाम से मशहूल मुंबई इंडियन्स के डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी आईपीएल की पहली ही गेंद पर विराट कोहली का बड़ा विकटे लिया।
विराट 19वें ओवर की पहली गेंद पर पगबाधा हो गए। विराट रिव्यू के लिए गये, वह कन्फर्म हैं कि बल्ले का किनारा लगा है, फ्रंटफुट पर आकर खेला था, गुड लेंथ गेंद को, पड़ने के बाद अंदर आयी थी, रिव्यू मे पता चला कि गेंद एक साथ ही बल्ले और पैड पर लगी थी, इसलिए थर्ड अंपायर ने भी आउट करार दिया।
हालांकि इस निर्णय का कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने आलोचना की। खासकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा और कमेंटेटर ने इसकी काफी आलोचना की।
उन्होंने कहा कि कि क्रिकेट का नियम यह कहता है कि गेंद अगर पैड और बल्ले पर एक साथ लगे तो पहला संपर्क बल्ले का ही माना जाता है। इस कारण विराट कोहली को जो आउट दिया गया वो गलत था। यही नहीं आइसलैंड क्रिकेट ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस निर्णय की आलोचना की। बोर्ड ने लिखा कि मैदानी अंपायर को यह निर्णय लेने में दिक्कत हो सकता है कि गेंद पहले बैट पर लगी है या पहले बैट पर लेकिन टीवी अंपायर को तकनीक की मदद लेकर सही फैसला करना था।
![](https://wd-image.webdunia.com/image-conversion/process-aws.php?url=https://embed.kooapp.com/dolon.png?id=f51d2017-9d20-4a3e-a61c-41c2e3b0e861&w=&h=&outtype=webp)
विराट कोहली अपनी पारी में 5 चौके जड़कर सिर्फ 36 गेंदो में 48 रनों तक पहुंच गए थे लेकिन इस विवादास्पद निर्णय ने उनसे उनका अर्धशतक छीन लिया।
गौरतलब है कि अगर विराट कोहली 50 रनों के आंकड़े को छू लेते तो यह उनका इस आईपीएल में पहला अर्धशतक होता। इससे पहले वह पंजाब के खिलाफ पहले मैच में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 गेंदो में 41 रन बना चुके थे। उसके बाद वह कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ सस्ते में पवैलियन लौट गए थे।