शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. sunrisers hyderabad wins toss, decided to bat first
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मई 2022 (19:18 IST)

सनराजइर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

सनराजइर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला - sunrisers hyderabad wins toss, decided to bat first
मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
 
सनराइजर्स टीम में केन विलियमसन और टी नटराजन की जगह रोमारियो शेपर्ड और जगदीश सुचित को शामिल किया गया है। वहीं पंजाब टीम में नाथन एलिस, शाहरूख खान और प्रेरक मांकड़ को भानुका राजपक्षा, रिषि धवन और राहुल चाहर की जगह उतारा गया है।
 
आईपीएल अंक तालिका में सनराइजर्स 7वें और किंग्स इलेवन पंजाब 8वें स्थान पर है। दोनों टीमें प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
पंजाब किंग्स के सामने 158 रनों का लक्ष्य