शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderbad and Punjab Kings eyes to end IPL 2022 on a winning note
Written By
Last Updated : रविवार, 22 मई 2022 (11:07 IST)

IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे हैदराबाद और पंजाब

IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे हैदराबाद और पंजाब - Sunrisers Hyderbad and Punjab Kings eyes to end IPL 2022 on a winning note
मुंबई:सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना अभियान समाप्त करना चाहेंगी । दोनों टीमें प्लेऑफ की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। दोनों टीमों के 13-13 मैचों में 6-6 जीत के साथ 12-12 अंक हैं। एक और जीत से वे 14 अंकों तक ही पहुंच पाएंगे।

इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

पंजाब के जॉनी बेयरस्टो आईपीएल ओपनर के तौर पर कमाल के हैं। उन्होंने 30 मैचों में 41.55 के औसत और 146.28 के स्ट्राइक रेट से 1122 रन बनाए हैं। इस सीज़न उनके 230 में से 158 रन पावरप्ले में 173.62 के स्ट्राइक रेट से आए हैं। इस दौरान वह केवल तीन बार आउट हुए हैं। जब वह पिछली बार वानखेड़े स्टेडियम में खेले थे तो उन्होंने 40 गेंदों में 56 रन बनाए थे।

पंजाब के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा का इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। 12 मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए हैं, जबकि एक ही मैच में वह विकेट नहीं ले पाए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने नौ मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर हर मैच में विकेट लेने के साथ-साथ सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन भी अच्छा है, जिनके विरुद्ध उन्होंने नौ मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

पंजाब के जितेश शर्मा इस सीज़न बड़े हिटर बनकर उभरे हैं। उन्होंने इस सीज़न नौ पारियों में 158.08 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उन्होंने 148.39 के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं।

हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए यह सीज़न यादगार बन गया है। उन्होंने 13 मैचों में 383 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न पावरप्ले में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। पहले छह ओवरों में उन्होंने 125 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए हैं। स्पिन के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 164.77 और पेस के ख़िलाफ़ 119 का रहा है।
 

हैदराबाद के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक इस सीज़न एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न के दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। उनके पास मध्य ओवरों में विकेट लेने का कौशल हैं। उन्होंने मध्य ओवरों में सबसे ज़्यादा 18 विकेट लिए हैं।

हैदराबाद के लिए कल कौन कप्तानी करेगा इस पर भी सभी की निगाहें होंगी क्योंकि विलियमसन स्वदेश लौट चुके हैं। जहां तक अंदाजा लगाया जा रहा है निकोलस पूरन को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है क्योंकि वह इंडीज के कप्तान भी बन गए हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :

पंजाब किंग्स:शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल।

सनराइजर्स हैदराबाद:अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, मार्को यानसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल , भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।
ये भी पढ़ें
केएल राहुल को टी20 के लिए टीम इंडिया की कमान, कोहली और रोहित शर्मा को आराम