गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. sunrisers hyderabad vs Chennai Super Kings IPL match
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (16:04 IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला - sunrisers hyderabad vs Chennai Super Kings IPL match
नवी मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
 
हैदराबाद और चेन्नई दोनों को ही आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत की तलाश है। इस मैच में दोनों ही वे अंक तालिका में अपना खाता खोलने उतर रही है।

हैदराबाद ने जहां टीम में दो बदलाव किए हैं, वहीं चेन्नई की टीम में एक बदलाव हुआ है। हैदराबाद ने अब्दुल समद और रोमारियो शेफर्ड की जगह शशांक सिंह और मार्को यानसन को टीम में शामिल किया है, जबकि चेन्नई ने ड्रवेन प्रिटोरियस की जगह महेश थीक्षाना को प्लेइंग इलेवन (एकादश) में लिया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, शशांक सिंह, वाॅशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

चेन्नई सुपर किंग्स : रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
ये भी पढ़ें
चहल के साथ खतरनाक मजाक करने वाले को यह सजा दिलवाना चाहते हैं रवि शास्त्री