गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Shikhar Dhawan propels Punjab to mamooth total against Chennai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (15:42 IST)

शिखर पर धवन, IPL में 6 तो टी20 में 9 हजार रन पूरे किए, चेन्नई के खिलाफ जड़े 88 रन

शिखर पर धवन, IPL में 6 तो टी20 में 9 हजार रन पूरे किए, चेन्नई के खिलाफ जड़े 88 रन - Shikhar Dhawan propels Punjab to mamooth total against Chennai
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सोमवार को आईपीएल में 6000 रन पूरे करने के साथ साथ टी 20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए।शिखर आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले यह उपलब्धि विराट कोहली को हासिल थी जिन्होंने 6402 रन बनाये हैं।

बाएं हाथ के ओपनर शिखर ने टी 20 में नौ हजार रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि विराट और रोहित शर्मा को हासिल थी। विराट के नाम टी 20 में 10392 और रोहित के नाम 10048 रन हैं।
शिखर के नाबाद 88 , पंजाब के 4/187

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की नाबाद 88 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सोमवार को 20 ओवर में चार विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

शिखर ने अपने 200 वें आईपीएल मुकाबले का जश्न आईपीएल में 6000 रन पूरे करने के साथ साथ टी 20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे कर मनाया। शिखर ने पारी की शुरुआत की और अंत में नाबाद पवेलियन लौटे। शिखर ने 59 गेंदों पर नाबाद 88 रन की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए।
भानुका राजापक्षा ने 32 गेंदों पर 42 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। लियाम लिविंग्स्टन ने मात्र सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाये। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 18 रन बनाये। आईपीएल में यह पहली बार है जब पंजाब ने अपनी पारी में पांच से कम विकेट गंवाए हैं। शिखर और भानुका राजापक्षा ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। (वार्ता)