मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Dream 11 prediction of Chennai Super Kings vs Punjab Kings
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (14:08 IST)

पंजाब और चेन्नई के दोनों कप्तानों को दीजिए मौका, ऐसे बनाइए ड्रीम टीम

पंजाब और चेन्नई के दोनों कप्तानों को दीजिए मौका, ऐसे बनाइए ड्रीम टीम - Dream 11 prediction of Chennai Super Kings vs Punjab Kings
एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के करिश्मे पर उम्मीदें लगाए चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मैच में जब सोमवार को पंजाब किंग्स खिलाफ उतरेगी। टीम को कई मोर्चों पर अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। चेन्नई  ने अभी तक सात में से दो ही मैच जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स ने सात में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है। पंजाब आईपीएल अंकतालिका में आठवें स्थान पर है और चेन्नई नौवें स्थान पर है। सीजन के 11वें मैच में भी दोनों टीमों ही भिड़ंत हुई थी। उस मुकाबले को पंजाब ने 54 रनों से जीता था।

गत चैंपियन चेन्नई इस सत्र में किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। वह उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाई जिसके लिये उसे जाना जाता है और कप्तान रविंद्र जडेजा मोर्चे से अगुवाई करने में नाकाम रहे हैं। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पर तीन विकेट से मिली शानदार जीत और उसमें ‘धोनी के धमाल’ ने चेन्नई के लिए टॉनिक का काम किया होगा। धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ क्यों कहा जाता है।

आखिरी ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर उन्होंने टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई। चेन्नई की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी रही है लेकिन मुंबई के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने तीन विकेट चटकाये। वहीं पुराने सिपाही ड्वेन ब्रावो ने भी अपनी उपयोगिता साबित की। कप्तान जडेजा बल्ले या गेंद किसी से भी प्रभावित नहीं कर सके हैं। टीम को दीपक चाहर और एडम मिल्ने की कमी खल रही है। हालांकि श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा ने अच्छी गेंदबाजी की है ।

युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ गुजरात टाइटंस के खिलाफ 73 रन को छोड़कर अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हरफनमौला मोईन अली और शिवम दुबे को भी अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा क्योंकि एक और हार उन्हें आगे की दौड़ से बाहर कर सकती है

दूसरी तरफ पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स ने नौ विकेट से हराया। पंजाब के बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और शाहरूख खान लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल पाये हैं जबकि जॉनी बेयरस्टो को चार मौके मिले और वह चारों में नाकाम रहे। गेंदबाजी में पंजाब के पास कागिसो रबाडा है जबकि अर्शदीप सिंह भी फॉर्म में हैं। वैभव अरोड़ा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। तेज गेंदबाज हरफनमौला ओडियन स्मिथ की भूमिका अहम है लेकिन वह चिर परिचित अंदाज में खेल नहीं पा रहे हैं।

आइए जान लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को लेने से आपको ड्रीम टीम में होगा भरपूर फायदा

विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी भले ही पिछले मैच के फिनिशर हो लेकिन उनकी बल्लेबाजी हर मैच में आएगी ऐसा पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता। इस कारण बुरे फॉर्म से गुजर रहे जॉनी बेरेस्टो को टीम में जगह मिलने की संभावना बहुत कम है इसलिए भानुका राजपक्षे को शामिल कीजिए जिन्होंने पहले 2 मैच में ताबड़तोड बल्लेबाजी की थी।

बल्लेबाज- इस वर्ग में दोनों ही टीमों की लगभग एक जैसी हालत है। ऋतुराज गायकवाड़ फॉर्म में आए हैं और साथ ही पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल भी। तीसरे बल्लेबाज के तौर पर रॉबिन उथप्पा को जगह दी जा सकती है।

ऑलराउंडर- इसमें दोनों ही टीमों में बढ़िया नाम मिलेंगे। पंजाब से लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे को भी शामिल करना चाहिए।

गेंदबाज- गेंदबाजी लगभग दोनों ही टीमों की कमजोर कड़ी रही है। इसके बाद भी पंजाब के अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। 2 स्पिनर चेन्नई से महीष तीक्ष्णा और पंजाब से राहुल चाहर को लेना चाहिए।

ड्रीम टीम- भानुका राजपक्षे, ऋतुराज गायकवाड़, मयंक अग्रवाल, रॉबिन उथप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान,रवींद्र जडेजा,  शिवम दुबे,  महीष तीक्ष्णा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)
ये भी पढ़ें
मुंबई के खिलाफ दूसरी बार शतक मारा तो केएल राहुल का डबल हो गया जुर्माना!