• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Royal challengers bangalore scores 173 runs against Chennai super kings
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मई 2022 (22:23 IST)

बैंगलोर ने चेन्नई के सामने जीत के लिए रखा 174 रनों का लक्ष्य

बैंगलोर ने चेन्नई के सामने जीत के लिए रखा 174 रनों का लक्ष्य - Royal challengers bangalore scores 173 runs against Chennai super kings
कप्तान फाफ डुप्लेसी (38) और विराट कोहली (30) की पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी के बाद महिपाल लोमरोर की 27 गेंद में 42 रन की आक्रामक पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी)  ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
 
लोमरोर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। दिनेश कार्तिक ने 17 गेंद में एक चौका और दो छक्को की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। चेन्नई के स्पिनरों ने इस मैच में किफायती गेंदबाजी कर आरसीबी को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

महेश तीक्षणा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन, मोईन अली ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। रविन्द्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन दिए, उन्हें हालांकि काई सफलता नहीं मिली। तेज गेंदबाज ड्वेन प्रीटोरियस ने तीन ओवर में 42 रन देकर एक विकेट चटकाया
 
चेन्नई के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया। शुरुआती तीन ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद कोहली ने चौथे ओवर में सिमरजीत सिंह के खिलाफ छक्का जड़ा तो वही डुप्लेसी ने पांचवें ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाया जिससे टीम ने 50 रन पूरे किए।
 
बेंगलुरु की टीम ने पावर प्ले में बिना नुकसान के 57 रन बनाए जो इस सत्र में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है। मोईन अली ने आठवें ओवर में डुप्लेसी और 10वें ओवर में विराट कोहली को चलता किया।  22 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाने वाले डुप्लेसी का कैच जडेजा ने पकडा तो वही विराट 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्का लगाकर बोल्ड हुए।
 
इस बीच रॉबिन उथप्पा ने शानदार थ्रो कर ग्लेन मैक्सवेल (तीन रन) को रन आउट किया। इसके बाद रजत पाटीदार (21 रन)  मोईन और महिपाल लोमरोर ने महीश तीक्षणा के खिलाफ छक्का जड़कर रन गति को बनाए रखा। चेन्नई के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे धोनी ने 16वें ओवर में गेंद प्रिटोरियस को थमाई और इस गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर पाटीदार को चौधरी के हाथों कैच कराया।
 
उनके अगले ओवर में जडेजा ने लोमरोर का मुश्किल कैच टपका दिया। कैच के लिए ड्राइव लगाने के बाद जडेजा चोटिल भी हुए लेकिन फिजियो के उपचार के बाद वह मैदान पर बने रहे। 
 
 
लोमरोर ने अगली ही गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। लेकिन 19वें ओवर में तीक्षणा की लगातार गेंदों पर लोमरोर और वानिंदु हसरंगा (0) को आउट करने के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शाहबाज अहमद (एक रन) को बोल्ड किया। कार्तिक ने आखिरी ओवर में प्रिटोरियस के खिलाफ दो छक्के जड़कर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
बैंगलोर ने चुकता किया हिसाब, चेन्नई को 13 रनों से दी मात