बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Rovman Powell and David Warner smacks swashbuckling innings
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मई 2022 (22:35 IST)

पॉवेल और वॉर्नर की धुआंधार पारियों की बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ ठोके 207 रन

पॉवेल और वॉर्नर की धुआंधार पारियों की बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ ठोके 207 रन - Rovman Powell and David Warner smacks swashbuckling innings
मुंबई: डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में तीन विकेट पर 207 रन बनाय ।

वॉर्नर ने इस सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ते हुए अपनी पूर्व टीम के खिलाफ 58 गेंदों में नाबाद 92 रन की पारी खेली। वहीं पॉवेल ने 35 गेंद में नाबाद 67 रन बनाये।

दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 122 रन जोड़े और आखिरी पांच ओवरों में 70 रन बनाये । वॉर्नर ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े जिसके दम पर दिल्ली ने इस सत्र का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।

उन्होंने उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को खासी नसीहत देते हुए उनके पहले दो ओवर में 32 रन बनाये । पॉवेल ने मलिक के आखिरी ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़कर 19 रन निकाले। मलिक के लिये यह खराब दिन रहा जिन्होंने चार ओवर में 52 रन दे डाले जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिली जबकि 27 अप्रैल को ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिये थे।

वॉर्नर ने मलिक को चौथे ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर 21 रन बनाये। पावरप्ले में दो विकेट पर 50 रन बने जिसमें से वॉर्नर के 31 रन थे।

मनदीप सिंह को पारी की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने खाता खोले बिना आउट कर दिया जबकि मिशेल मार्श को पांचवें ओवर में सीए एबोट ने रिटर्न कैच लेकर रवाना किया।

नौवें ओवर में 23 रन बने और कप्तान ऋषभ पंत का विकेट भी गिरा। पंत ने गोपाल को तीन छक्के और एक चौका लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर विकेट गंवा बैठे।

वॉर्नर ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मलिक ने यह गेंद 154 . 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली थी जो आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद थी।

पॉवेल को 18 के योग पर मलिक की गेंद पर केन विलियमसन ने जीवनदान दिया था। उन्होंने बाद में एबोट को 17वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़े और इस गेंदबाज को कुल पांच छक्के लगाये। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद से पुराना हिसाब किया चुकता, 58 गेंदो में जड़े 92 रन