बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Ravindra Jadeja to continue the legacy of Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (14:40 IST)

अब माही भाई की विरासत को ले जाना है आगे, सर जड़ेजा ने कप्तानी मिलने के बाद कहा (वीडियो)

अब माही भाई की विरासत को ले जाना है आगे, सर जड़ेजा ने कप्तानी मिलने के बाद कहा (वीडियो) - Ravindra Jadeja to continue the legacy of Mahendra Singh Dhoni
मुंबई: गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने कहा है कि उनका काम माही भाई की विरासत को आगे बढ़ाना है।

चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। अब धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कप्तान बन गए हैं।

जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनने के बाद अपने पहले बयान में कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है, लेकिन मुझे एक बड़े खिलाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे भरना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। माही भाई ने कप्तान के रूप में जो विरासत खड़ी की है. मुझे उसे आगे बढ़ाना है। जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2012 से ही जुड़े हुए हैं। उन्होंने चेन्नई को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं।
जडेजा ने कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके साथ माही भाई मौजूद हैं। अगर उन्हें कोई भी समस्या होगी, तो माही भाई के पास जाकर सवाल पूछेंगे। इसके साथ ही जडेजा ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है। जडेजा सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे। उनसे पहले धोनी और सुरेश रैना चेन्नई की कप्तानी संभाल चुके हैं।

ऐसा रहा है जड़ेजा का आईपीएल करियर

जडेजा ने सीएसके के लिए 146 मैचों में 109 विकेट लिए हैं और 1480 रन बनाए हैं। इस बार उनकी कप्तानी में टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी। जडेजा चंद गेंदों में ही मैच का रुख पलट देते हैं। वह निचले क्रम पर आकर शानदार बल्लेबाजी करने के लिए भी फेमस है।
witter.com/AdityaRajKaul/status/1506928921543028736?s=20&t=NQknt5_HLGcQz2tAMvvahgरीटेन किए गए खिलाड़ियों में रविंद्र जड़ेजा का दाम था धोनी से भी ज्यादा

महेंद्र सिंह धोनी का बल्ले से प्रदर्शन खास ना रहा हो लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से चेन्नई को IPL 2021 फाइनल तक पहुंचाया और एक मैच में जीत भी दिलवाई। यही कारण है कि बल्ले से सिर्फ 16 मैचों में सिर्फ 16 की औसत से 114 रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ में रिटेन किया गया था।

इस सूची में दूसरा नाम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का है जिन्हें सर्वाधिक 16 करोड़ में रिटेन किया गया था। जड़ेजा ने गेंद से कमाल दिखाते हुए आईपीएल 2021 में 13 विकेट चटकाए थे वहीं बल्ले से 227 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
IPL 2022: 10 टीमें, 70 लीग मैच, 58 दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट, पढ़िए पूरी जानकारी