रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मंगलवार को आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में आरसीबी का लक्ष्य बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर के बल्ले को खामोश रखकर विरोधी टीम पर दबाव डालना होगा। लगातार दो मैच में पहली गेंद पर पवेलियन लौटने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी सभी की नजरें होंगी।
पिछले मैच में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद आरसीबी को उम्मीद होगी कि स्टार बल्लेबाज कोहली बड़ी पारी खेलेंगे और अन्य बल्लेबाज भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। बैंगलोर की टीम इस मुकाबले में पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ विकेट की करारी हार के बाद उतरेगी जबकि राजस्थान की टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और मौजूदा सत्र में बेहतरीन फॉर्म में चल रही है।
सभी की नजरें कोहली पर होंगी लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद जैसे बल्लेबाज भी हैं जो बड़े शॉट खेलने में सक्षम हैं। इनका बल्ला चलता है तो राजस्थान के गेंदबाजों की राह आसान नहीं होने वाली। बैंगलोर की ओर से मौजूदा सत्र में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले डु प्लेसिस की फॉर्म में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। कार्तिक भी बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता के कारण फिनिशर की अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा रहे हैं।
राजस्थान के पास विविधता भरा गेंदबाजी आक्रमण है जिसकी अगुआई ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं। बोल्ट ने विराट को परेशान करते आए हैं। प्रसिद्ध कृष्ण के अलावा रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी भी आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। चहल टूर्नामेंट में अब तक 18 विकेट चटका चुके हैं। अश्विन भी अपने दिन किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।
राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बेहतरीन फॉर्म में हैं और मौजूदा सत्र में पहले ही तीन शतक जड़ चुके हैं। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और कप्तान संजू सैमसन भी बल्ले से योगदान दे रहे हैं जबकि शिमरोन हेटमायर ने भी कुछ आकर्षक पारियां खेली हैं। राजस्थान की बल्लेबाजी का कमजोर पक्ष करूण नायर और रियान पराग हैं और इस जोड़ी को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
आरसीबी के पास हर्षल पटेल के रूप में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है लेकिन इस तेज गेंदबाज को मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड से सहयोग की जरूरत है। श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार ओवर भी आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वह भी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।
आइए जानते हैं कि आज किन खिलाड़ियों को शामिल करके आप बना सकते हैं फायदेमंद ड्रीम टीम
विकेटकीपर- दोनों ही रॉयल्स के विकेटकीपर शानदार फॉर्म में है। इस वर्ग में 2 कीपर राजस्थान- संजू सैमसन और जॉस बटलर को लिया जा सकता है। वहीं बैंगलोर के दिनेश कार्तिक को लिया जा सकता है।
बल्लेबाज- बल्लेबाजी में भी राजस्थान का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है। बैंगलोर से फैफ डु प्लेसिस को लिया जा सकता है। वहीं राजस्थान से देवदत्त पड्डीकल और शिमरन हिटमायर को लिया जा सकता है।
ऑलराउंडर- इस वर्ग में बैंगलोर राजस्थान पर भारी है। बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया जाना चाहिए। राजस्थान के किसी ऑलराउंडर ने खास प्रभावित नहीं किया है।
गेंदबाज- इस वर्ग में देशी गेंदबाजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। राजस्थान से प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल लिए जाने चाहिए। वहीं बैंगलोर से हर्षल पटेल और आकाशदीप सिंह
ड्रीम टीम- संजू सैमसन, जॉस बटलर, दिनेश कार्तिक, फैफ डु प्लेसिस, देवदत्त पड्डीकल, शिमरन हिटमायर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, आकाशदीप सिंह
(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो
अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)
(
सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)