मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Virat Kohli dismissed for a golden Duck second time in a trot
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (20:32 IST)

लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, आए ट्रोलर्स के निशाने पर (वीडियो)

Anuj Rawat
विराट कोहली लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं। आज वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए। इससे पहले वाले मैच में वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

कुल 2 मैचों में 2 बार 0 पर आउट होने से अब उनपर अंतिम 11 में चयन होने का दबाव निश्चित तौर पर बढ़ेगा। विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जानसेन की गेंद पर दूसरी स्लिप्स में कैच थमा बैठे।


विराट कोहली अब तक इस सत्र में 8 मैचों में 17 की औसत से सिर्फ 119 रन बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी महज 122 का है।

अपना विकेट गंवाने के बाद वह एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। कुछ ऐसे ट्वीटस विराट कोहली के आउट होने के बाद देखे गए।

ये भी पढ़ें
हैदराबाद के गेंदबाजों ने बैंगलोर को IPL 2022 के सबसे कम स्कोर पर समेटा