मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Perfect Dream11 team for Gujarat Titans and Punjab Kings,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (14:32 IST)

ड्रीम टीम की बड़ी टिप, मयंक अग्रवाल को कर सकते हैं ड्रॉप, शामिल कीजिए इन खिलाड़ियों को

ड्रीम टीम की बड़ी टिप, मयंक अग्रवाल को कर सकते हैं ड्रॉप, शामिल कीजिए इन खिलाड़ियों को - Perfect Dream11 team for Gujarat Titans and Punjab Kings,
मुंबई: गुजरात टाइटन्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में शुक्रवार को जब पंजाब किंग्स के सामने मैदान में उतरेगी तो शानदार लय में चल रहे उसके तेज गेंदबाजों के सामने विरोधी टीम के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती होगी।

टीम की संरचना और संतुलन को देखे तो गुजरात और पंजाब में काफी फर्क है। इस मैच को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा जहां की पिच को रनों के अंबार के लिए जाना जाता है।

पंजाब ने अपने शुरुआती तीन मैचों में पावरप्ले के ओवरों के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पारी की दिशा तय के करने की कोशिश को दर्शाया है। इस मैच में भी आतिशी बल्लेबाजी करने वाले लियाम लिविंगस्टोन और न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी  फर्ग्यूसन के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। लिविंगस्टोन के लिए टीम ने आईपीएल की बड़ी नीलामी में सबसे अधिक रकम  (कप्तान मयंक अग्रवाल के रिटेन्शन के अलावा) खर्च की थी।

अपनी गति और उछाल से दिल्ली कैपिटल्स के मनदीप सिंह को खौफजदा करने वाले फर्ग्यूसन इस बार लिविंगस्टोन के खिलाफ यह काम करना चाहेंगे। लिविंगस्टोन ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 32 गेंद में 60 रन की पारी खेली  थी।

आईपीएल के मौजूदा सत्र के शुरुआती दो सप्ताह में मोहम्मद शमी और फर्ग्यूसन की तेज गेंदबाजी की जोड़ी सबसे कारगर साबित हुई है।  पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले पावरप्ले के ओवरों के दौरान टीम को नियंत्रण में रखने की रणनीति तैयार करना चाहेंगे।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या फिर से पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी कर रहे है और उनकी गेंदों की गति 140 तक पहुंच रही है। राशिद खान जैसे स्पिनर की मौजूदगी से गुजरात का आक्रमण और मजबूत हो रहा है। टीम की कमजोर कड़ी हालांकि बल्लेबाजी है जहां शुभमन गिल और पंड्या को छोड़कर कोई और रन नहीं बना पा रहा है।

पंजाब के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान अग्रवाल ने अभी तक महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है लेकिन वे गुजरात के खिलाफ लय हासिल करना चाहेंगे।

भानुका राजपक्षे, लिविंगस्टोन और नये खिलाड़ी जितेश शर्मा मध्यक्रम में शानदार रहे है जिससे आखिरी के ओवरों में शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ को खुलकर खेलने का मौका मिल रहा है।

पंजाब के बल्लेबाज गुजरात की गेंदबाजी की कमजोर कड़ी राहुल तेवतिया और वरुण आरोन के खिलाफ अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे।

गुजरात की बल्लेबाजी की बात करें तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में विजय शंकर प्रभावित करने में नाकाम रहे है।  मैथ्यू वेड को बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है लेकिन वह अभी लय में नहीं है।

अभिनव मनोहर इस स्तर पर बहुत नए हैं जबकि तेवतिया और डेविड मिलर लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं।

पंजाब के पास कैगिसो रबाडा और लेग स्पिनर राहुल चाहर के रूप में दो मैच विजेता गेंदबाज हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह, सत्र में पदार्पण करने वाले वैभव अरोड़ा और लिविंगस्टोन ने भी चेन्नई के खिलाफ सराहनीय काम किया था।

आइए देख लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को लेने से आपकी परफेक्ट ड्रीम टीम

विकेटकीपर-  टीम में दोनों ही विदेशी विकेटकीपर है और दोनों को शामिल किया जा सकता है। पंजाब से जॉनी बेरेस्टो और गुजरात से मैथ्यू वेड को शामिल किया जाना चाहिए। दोनों ही बल्लेबाजी में जल्दी मैदान पर उतरते हैं।

बल्लेबाज- शिखर धवन को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं गुजरात की टीम से हालिया मैच से फॉर्म में आए शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा डेविड मिलर को भी शामिल कर सकते हैं जो बहुत तेजी से रन बनाते हैं।

ऑलराउंडर्स- दोनों ही टीमों के पास आला दर्जे के ऑलराउंडर्स हैं। इस कारण इस वर्ग में चुनाव करने में दिक्कते आएंगी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को लिया जा सकता है। इसके अलावा पंजाब से लियाम लिवंग्सटन को लिया जा सकता है।

गेंदबाज- गेंदबाज में भारतीय गेंदबाजों से ही काम चलाना पड़ेगा क्योंकि 4 विदेशी खिलाड़ी ले लिए गए हैं। पंजाब से राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह को लिया जा सकता है। वहीं गुजरात से मोहम्मद शमी और वरुण आरोन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ड्रीम टीम:- जॉनी बेरेस्टो , मैथ्यू वेड, शिखर धवन, शुभमन गिल, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, लियाम लिवंग्सटन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)
ये भी पढ़ें
ड्रेसिंग रूम में बिफरे रोहित शर्मा, कहा 'जीत की बेताबी तो दिखाओ' (वीडियो)