रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Shubhman Gill and Lauki Fergusan Shines in Gujrats close win over Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (16:52 IST)

शुभमन और फर्ग्यूसन रहे गुजरात के हीरो, दिल्ली के ऑलराउंडर्स रहे जीरो

शुभमन और फर्ग्यूसन रहे गुजरात के हीरो, दिल्ली के ऑलराउंडर्स रहे जीरो - Shubhman Gill and Lauki Fergusan Shines in Gujrats close win over Delhi
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मैच में 14 रनों से हरा दिया। यह दिन में दूसरी बार हुआ है जब टॉस हारने वाली टीम मैच जीतने में सफल हुई है।

एक दिलचस्प बात और यह है कि पुणे में इससे पहले खेले गए राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में भी राजस्थान ने टॉस हारा था और मैच जीतने में सफल हुई थी।

टाइटंस के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम फर्ग्युसन (28 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद शमी (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से पंत ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

टाइटंस ने इससे पहले गिल की 46 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 84 रन की पारी से छह विकेट पर 171 रन बनाए।

मुस्ताफिजुर रहमान (23 रन पर तीन विकेट) और खलील अहमद (34 रन पर दो विकेट) ने हालांकि गुजरात की टीम को अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बनाने दिए।

यह बने रिकॉर्ड्स

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 का पहला विकेट लिया। हार्दिक ने दूसरे ओवर में आठ रन के स्कोर पर टिम सीफर्ट (03) को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया। अपने पहले 2 मैच जीतने वाली गुजरात टाइटंस पांचवी टीम बनी।

गुजरात के इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की 46 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 84 रन की पारी से छह विकेट पर 171 रन बनाए। गिल ने  विजय शंकर (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और कप्तान हार्दिक पंड्या (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। उनपर खासा दबाव था क्योंकि पिछले मैच में वह खाता तक नहीं खोल पाए थे।

गेंदबाजी के बात करें तो लॉकी फर्ग्युसन ने धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (10) और मनदीप सिंह (18) को पवेलियन भेजा।

अक्षर पटेल (08) ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौके मारे लेकिन अगली गेंद पर वेड को कैच थमा बैठे।  फर्ग्युसन ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए सबसे बड़ा विकेट दिल्ली के कप्तान का लिया। पंत (43) काफी विस्वफोटक पारी खेल रहे थे लेकिन फर्ग्युसन ने उन्हें मनोहर के हाथों कैच करा दिया। फर्ग्युसन ने 4 ओवर के स्पैल में 28 रन देकर 4 विकेट लिए।

दिल्ली के लिए विलेन बने यह 2 खिलाड़ी

शार्दूल ठाकुर का महंगा होना इस आईपीएल में बदस्तूर जारी है। पहले मैच में भी वह खासे महंगे साबित हुए थे। दूसरे मैच में भी उन्होंने 4 ओवरों में 10.5 की इकॉनोमी से 42 रन दिए और 1 भी विकेट नहीं लिया। बल्लेबाजी में भी वह सिर्फ 5 गेंदो में 2 रन बनाए। उनको काफी महेंगे दामों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए रखा गया था लेकिन फिलहाल वह एक भी काम ढंग से नहीं कर पा रहे हैं।

पिछले मैच के हीरो रहे अक्षर पटेल ने भी 9.25 की इकॉनमी के साथ 4 ओवरों में 37 रन दिए। इसके अलावा बल्लेबाज में भी 4 गेंदो पर 8 रन ही बना पाए।

यह था मैच का टर्निंग प्वाइंट

दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में 46 रन की दरकार थी। राशिद ने शार्दुल ठाकुर (02) को पगबाधा किया जबकि शमी ने पावेल को पगबाधा करके दिल्ली की जीत की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी। यह मैच का टर्निंग प्वाइट साबित हुआ।

पंत ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 रन की हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ते हुए कहा कि पिच को देखते हुए लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था।

पंत ने स्वीकार किया कि इस लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिए था।पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘विकेट को देखते हुए स्कोर काफी बड़ा नहीं था। हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे, विशेषकर बीच के ओवरों में। इतने विकेट गंवाने के बाद मैच में वापसी करना मुश्किल होता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘जब आपकी टीम हारती है तो दिल टूट जाता है लेकिन हम अगले मैच में सुधार कर सकते हैं। ’’

गुजरात टाइटंस: 3.5/5

दिल्ली कैपिटल्स: 1.5/5