गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Shubhman Gill change of gears propels gujarat beyond 171 against Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (23:51 IST)

फॉर्म में लौटे शुभमन गिल, 84 रन बनाकर गुजरात को पहुंचाया 171 के स्कोर पर

फॉर्म में लौटे शुभमन गिल, 84 रन बनाकर गुजरात को पहुंचाया 171 के स्कोर पर - Shubhman Gill change of gears propels gujarat beyond 171 against Delhi
पिछले मैच में सस्ते में आउट हुए शुभमन गिल ने आखिरकार आज फॉर्म में वापसी करली उन्होंने 46 गेंदो में 84 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस 171 रनों के स्कोर तक पहुंच गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात ने पहले ओवर में मैथ्यू वेड का विकेट गंवाया लेकिन गिल ने इसके बाद पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा। गिल ने आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन बनाये।

गिल ने दूसरे विकेट के लिए विजय शंकर के साथ 42 रन और हार्दिक पांड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। विजय शंकर ने 13 और पांड्या ने 27 गेंदों पर 31 रन बनाये। गिल ने फिर डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया ने आठ गेंदों में 14 रन बनाये।दिल्ली की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 23 रन पर तीन विकेट और खलील अहमद ने 34 रन पर दो विकेट लिए।