रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Perfect Dream 11 Combination for Gujarat vs Rajasthan Match
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2022 (13:52 IST)

गुजरात बनाम राजस्थान फाइनल की ऐसी हो ड्रीम टीम जिससे मिले पैसा ही पैसा

गुजरात बनाम राजस्थान फाइनल की ऐसी हो ड्रीम टीम जिससे मिले पैसा ही पैसा - Perfect Dream 11 Combination for Gujarat vs Rajasthan Match
आईपीएल खिताब के लिये आखिरी तिलिस्म तोड़ने की दहलीज पर खड़ी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर लगा है । पंद्रह वर्ष पहले आईपीएल के पहले सफर में सुनहरी शुरूआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास को दोहराना चाहेंगे तो दिग्गजों को जमींदोज करके अपने पहले ही सफर में सिरमौर बनी गुजरात टाइटंस कामयाबी नया इतिहास रचने की फिराक में होगी।

दो महीने पहले जब आईपीएल का मौजूदा सत्र शुरू हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फाइनल के टॉस के लिये संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरेंगे।अपने कैरियर में कई उतार चढाव देख चुके हार्दिक और मुख्य कोच आशीष नेहरा के लिये दो महीने का यह सफर सपने सरीखा रहा। नीलामी के बाद इस टीम को परखे बिना ही दौड़ से बाहर मान लेने वाले क्रिकेट पंडितों से लेकर आलोचकों तक सभी को अपने प्रदर्शन से इन्होंने जवाब दिया है।

‘वन मैच वंडर’ कहे जा रहे राहुल तेवतिया और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों की यह टीम कागजों पर उतनी मजबूत नहीं लग रही थी। लेकिन फिर क्रिकेट तो अनिश्चितताओं का ही खेल है जिसमें मैदान पर ही तकदीर बनती और बिगड़ती है।फिट होकर फॉर्म में लौटे हार्दिक ने बतौर कप्तान अपना लोहा मनवाया है। कप्तानी का दबाव लिये बिना बल्लेबाजी में भी वह चमके हैं। दूसरी ओर पांच बरस से अपनी लय हासिल करने को तरस रहे मिलर ने सभी को चौंका दिया है। तेवतिया ने साबित कर दिया कि शारजाह में जड़े पांच छक्के महज तुक्का नहीं थे।

राशिद खान ने अपनी तरकश में कई नये तीर रखे हैं तो ऋद्दीमान साहा ने अपने प्रदर्शन से कम से कम एक सत्र और खेलना पक्का कर लिया।गुजरात कभी भी क्रिकेट के जुनून के लिये मशहूर नहीं रहा है। इस राज्य से पार्थिव पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी निकले हैं लेकिन जिस तरह चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी के बाद तमिलनाडु पर क्रिकेट की दीवानगी सिर चढकर बोलने लगी, वह हाल अब गुजरात का है।

खचाखच भरे मोटेरा स्टेडियम पर अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा भी गुजरात को मिला। दूसरी ओर राजस्थान ऐसे सितारे के लिये खिताब जीतना चाहेगी तो आसमान से कहीं अपनी इस टीम को निहार रहा होगा।आईपीएल का पहला खिताब सितारों के बिना एक युवा टीम को दिलाने वाले शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर जरूर गौरवान्वित होते।

प्रतिभा की बात करें तो संजू और हार्दिक के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। संजू उन बिरले खिलाड़ियों में से है जो भारत के लिये 20 मैच भी नहीं खेले हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता कमाल की है। कप्तानी में कामयाबी के साथ उनकी प्रतिभा और परवान चढी है।

उनके पास रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज तो यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ी हैं लेकिन संजू ने सभी के साथ अच्छा तालमेल बिठाकर टीम को यहां तक पहुंचाया है।इस मैच से नायक भी निकलेंगे, दिल भी टूटेंगे और कीर्तिमान भी बनेंगे लेकिन यह मुकाबला ऐसा होगा जिसे क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे।

जान लेते हैं कि आज किन खिलाड़ियों को किस वर्ग में लेने से आप पर हो सकती है पैसों की भरमार

विकेटकीपर- इन दोनों ही टीमों में विकेटकीपरों की भरमार है। लेकिन 2 से ज्यादा विकेटकीपर लेने से टीम का संतुलन बिगड़ जाता है। इस कारण जॉस बटलर और ऋद्दीमान साहा को ही टीम में शामिल करना सही है।

बल्लेबाज- राजस्थान के यशस्वी जायसवाल फॉर्म में आ गए हैं। गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी लंबी पारी खेलने में माहिर है। इसके अलावा शिमरन हिटमायर को शामिल करना चाहिए।

ऑलराउंडर्स- ऑलराउंडर्स की बात करें तो गुजरात का पलड़ा राजस्थान पर भारी है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को शामिल किया जाना चाहिए। अश्विन भी अब ऑलराउंडर के वर्ग में गिने जाने लगे हैं। इसके अलावा राहुल तेवतिया को भी शामिल कीजिए।

गेंदबाज- राजस्थान से युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है। गुजरात से राशिद खान को लिया जा सकता है। अंतिम गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल कीजिए।

ड्रीम टीम- जॉस बटलर, ऋद्दीमान साहा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, शिमरन हिटमायर, हार्दिक पांड्या, अश्विन, राहुल तेवतिया, युजवेंद्र चहल, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)
ये भी पढ़ें
आमिर खान की कमेंट्री सुनने को लेकर दर्शको में उत्साह, #IPLFinalswithAamirkhan सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड