• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Mumbai to host the major chunk of IPL 2022 matches
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (13:57 IST)

IPL 2022 : 55 मैच खेले जाएंगे मुंबई के इन 3 स्टेडियमों में, पुणे में होंगे 15 मैच

IPL 2022 : 55 मैच खेले जाएंगे मुंबई के इन 3 स्टेडियमों में, पुणे में होंगे 15 मैच - Mumbai to host the major chunk of IPL 2022 matches
मुंबई: मुंबई में तीन स्थानों वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 55 मैच, जबकि पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 मैच खेले जा सकते हैं।

क्रिकबज के मुताबिक सभी 10 टीमें वानखेड़े, डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार तथा ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे में तीन-तीन मैच खेलेंगी। क्रिकबज ने इससे पहले आईपीएल के शुरू होने की दो तिथियों पर विचार किए जाने की जानकारी दी थी। समझा जाता है कि 26 मार्च आधिकारिक प्रसारक की प्राथमिकता है, जबकि दूसरा विकल्प 27 मार्च है। दो विकल्पों में मुख्य रूप से डबल-हेडर मुकाबलों का अंतर होगा।

वहीं यह भी समझा जाता है कि किसी भी स्थिति में टूर्नामेंट का समापन 29 मई को होना है। फिलहाल प्लेऑफ मुकाबलों के लिए स्थान अभी तय नहीं किए गए हैं। 24 फरवरी को होने वाली आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, कुछ टीम मालिक इसे 27 मार्च को शुरू करने के पक्ष में हैं, लेकिन भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय (टी20) मैच 18 मार्च को लखनऊ में खेलना है और फिर आपको लोढ़ा नियम के अनुसार 14 दिनों के अंतराल की आवश्यकता होती है। यही वजह है कि लीग की शुरुआत दो अप्रैल से हो सकती है।

यह भी पता चला है कि लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमों सहित सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिक भारत को 2022 आईपीएल के लिए मेजबान देश के रूप में चाहते हैं जिसमें मुंबई और पुणे उनके दो पसंदीदा शहर हैं।

आईपीएल 2022 भारत में ही होगा इसकी मुहर जय शाह पहले ही लगा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2022 को लेकर इसलिए भी उत्साह है, क्योंकि इस बार पूरा आईपीएल सीजन भारत में ही आयोजित होगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी हाल ही में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि आईपीएल 2022 सीजन भारत में ही होगा। उन्होंने चेन्नई में अपने हालिया बयान में आईपीएल की पूरी तरह से भारत में वापसी की घोषणा की थी, जहां सीएसके ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा कर अपनी चौथी आईपीएल जीत का जश्न मनाया था।

शाह ने अपने बयान में कहा था, “ मुझे पता है कि आप सभी सीएसके को चेपॉक में खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं। खैर यह क्षण बहुत दूर नहीं है। आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और दो नई टीमों के शामिल होने से यह पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होगा। हमारे पास एक बड़ी नीलामी होने वाली है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि नए संयोजन कैसे दिखते हैं। ” उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण 2020 का पूरा सीजन और 2021 का आधा सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया था।