शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Decision on formation of CK Naidu Trophy and LoC will be taken in BCCI's Apex Council meeting
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (22:06 IST)

BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक में सीके नायुडु ट्रॉफी और एलओसी के गठन पर होगा फैसला

BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक में सीके नायुडु ट्रॉफी और एलओसी के गठन पर होगा फैसला - Decision on formation of CK Naidu Trophy and LoC will be taken in BCCI's Apex Council meeting
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की 2 मार्च को होने वाली शीर्ष परिषद की वर्चुअल बैठक में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित की गई सीके नायुडु ट्रॉफी और महिला टी-20 का फैसला किया जाएगा और इसके साथ ही 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) को गठित किए जाने की संभावना है।
 
अंडर-25 क्रिकेटरों के लिए सीके नायुडु ट्रॉफी और महिलाओं का सीनियर टी-20 टूर्नामेंट देश में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण पिछले महीने स्थगित कर दिए गए थे। रणजी ट्रॉफी को भी स्थगित किया गया था लेकिन संक्रमण की दर कम होने के बाद बीसीसीआई ने 17 फरवरी से इसका आयोजन करने का फैसला किया। इसके पहले चरण के मैच रविवार को समाप्त हुए।
 
बैठक के 14 सूत्रीय एजेंडा में इन दोनों प्रतियोगिताओं के आयोजन पर फैसला करना शामिल है, क्योंकि देश में अब कोविड-19 की स्थिति में काफी सुधार आ गया है। एजेंडा की एक प्रति पीटीआई के पास भी है जिसमें वनडे विश्व कप 2023 के लिए एलओसी का गठन भी शामिल है। पिछले साल महामारी के कारण भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन बीसीसीआई अगले साल आईसीसी की एक अन्य प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार है।
 
पिछले महीने धीरज मल्होत्रा के त्यागपत्र दिए जाने के बाद महाप्रबंधक खेल विकास की नियुक्ति पर भी फैसला किया जाएगा। बायजू का भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक के तौर पर अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा और इस पर भी चर्चा होने की संभावना है।

 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून में होने वाली 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला के मैचों के आवंटन पर भी फैसला किया जाएगा। इसके अलावा पुरुष और महिला क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंधों की पुष्टि की जाएगी और बीसीसीआई की अपनी तरह की पहली यौन उत्पीड़न नीति को भी मंजूरी प्रदान की जाएगी। राज्य संघों के लिए मेजबानी शुल्क में वृद्धि और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल विज्ञान प्रमुख की नियुक्ति भी एजेंडे में शामिल है। पूर्वांचल क्रिकेट संघ के प्रतिनिधित्व के मामले में पारित आदेश को भी मंजूरी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
साहा विवाद पर पहली बार दिया कोच द्रविड़ ने बयान, 'नहीं है नाराज' (वीडियो)