शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Lucknow annihilates Kolkata knight riders by 75 runs
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 मई 2022 (23:56 IST)

लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों के बड़े अंतर से रौंद डाला

लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों के बड़े अंतर से रौंद डाला - Lucknow annihilates Kolkata knight riders by 75 runs
लखनऊ सूपरजाइंट्स ने शनिवार को शाम के आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 75 रनों की विशाल जीत हासिल की।रनों के लिहाज से यह इस सत्र में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता 14 ओवर में सिर्फ़ 101 रन पर ही सिमट गयी।

कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा आंद्रे रसल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाये। रसल के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज़ आज अपनी छाप नहीं छोड़ सका।लखनऊ की ओर से आवेश खान ने अपने तीन ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि जेसन होल्डर ने 2.3 ओवर में तीन विकेट लेकर 31 रन दिये।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। लखनऊ के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे कप्तान केएल राहुल दुर्भाग्यपूर्ण रहे और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही बिना रन बनाए रनआऊट हो गये।इसके बावजूद सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक और तीसरे नंबर पर आये दीपक हुड्डा ने सूपरजाइंट्स को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 71 रन जोड़े।

डीकॉक ने 29 गेंदों पर 50 रन, जबकि दीपक हुड्डा ने 27 गेंदों पर 41 रन बनाये। कृणाल पांड्या ने 27 गेंदों पर 25 और आयुष बडोनी ने 18 गेंदों पर महज़ 15 रन जोड़े।

मार्कस स्टॉयनिस के 28 और होल्डर के 13 की बदौलत लखनऊ ने कोलकाता के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।
कोलकाता की तरफ़ से रसल ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिये जबकि टिम साउदी, शिवम मावी और सुनील नारायण को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता कभी भी लय में नहीं दिखी। केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ बाबा इंद्रजीत ने छह गेंदों पर शून्य और आरोन फ़िंच ने 14(14) रन बनाए।
 
कप्तान श्रेयस अय्यर नौ गेंदों पर छह रन जबकि नितीश राणा 11 गेंदों पर दो रन का ही योगदान दे सके।
सात ओवर में 25 रनों पर चार विकेट खो चुकी कोलकाता को आंद्रे रसल के रूप में आशा की एक किरण दिखी। रसल ने 19 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके लगाये। आवेश खान ने अपने तीसरे और मैच के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर रसल को आउट कर कोलकाता के लिए मैच लगभग समाप्त कर दिया।
 
इसके बाद कोलकाता 15वें ओवर की तीसरी गेंद तक ही खेल सकी और 101 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी।75 रन की इस विशालकाय जीत के साथ लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गयी है। इसी के साथ केकेआर प्वाइंट्स टेबल के आठवें पायदान पर खिसक गयी और उसके प्लेऑफ़ में जगह बनाने की संभावना भी न के बराबर रह गयी है।