कप्तान फाफ डु प्लेसी के बड़े अर्धशतक के बाद जोश हेजलवुड की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स को 18 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
बेंगलोर की टीम ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी के 96 रन की बदौलत खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 181 रन बनाए जिसके जवाब में लखनऊ की टीम जोश हेजलवुड (25 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। हर्षल पटेल ने 47 रन देकर दो जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 11 रन देकर एक विकेट चटकाया। शाहबाज अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। लखनऊ की ओर से कृणाल पंड्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।
इस जीत से बेंगलोर की टीम के सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं। गुजरात टाइटंस के भी 10 अंक हैं लेकिन बेहतर रन गति के कारण वह शीर्ष पर है। लखनऊ की टीम के सात मैच में आठ अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर चल रही है।
हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेटलक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में हेजलवुड की गेंद पर क्विंटन डिकॉक (03) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने पहली स्लिप में ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमाया।मनीष पांडे भी छह रन बनाने के बाद हेजलवुड की गेंद पर हर्षल पटेल को कैच दे बैठे।
सिर्फ शुरुआत में ही नहीं हेजलवुड ने अंत में भी 2 विकेट लिए। लखनऊ की टीम को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 65 रन की दरकार थी। इस तेज गेंदबाज ने आयुष बडोनी (13) को कार्तिक के हाथों कैच करा दिया। लखनऊ को अंतिम दो ओवर में 34 रन की जरूरत थी और हेजलवुड ने स्टोइनिस (24) को बोल्ड करके लखनऊ की जीत की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी। हेजलवुड के इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने।
मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जॉश हेज़लवुड ने कहा,'' यहां गेंदबाज़ी करना मज़ेदार था। फ़ाफ़ हमारे लिए बल्लेबाज़ी में शानदार थे। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने अपना मोमेंटम बनाए रखा। इस पिच पर थोड़ी सी घास थी और मुझे उछाल भी मिला था।''
कप्तान फाफ डु प्लेसिस बने मैन ऑफ द मैचडु प्लेसी ने एक छोर संभाले रखा और बीच में कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्हें शाहबाज के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने 12वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया।
डु प्लेसी ने बिश्नोई पर छक्के और फिर एक रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। बेंगलोर की टीम अंत में बड़े रन वाले ओवर नहीं ढूंढ सकी लेकिन डु प्लेसी ने होल्डर और आवेश पर चौके जड़ने के बाद बिश्नोई पर दो चौकों के साथ रन गति कम नहीं होने दी।
डु प्लेसी अंतिम ओवर में होल्डर की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर स्टोइनिस को कैच दे बैठे। डु प्लेसी की पारी की बदौलत बेंगलोर की टीम अंतिम सात ओवर में 74 रन जोड़ने में सफल रही जो कि मैच में एक बड़ा अंतर साबित हुई।
लखनऊ के इन खिलाड़ियों पर फूटेगा हार का ठीकरारवि विश्नोई बहुत ज्यादा महंगे साबित हुए और उन्होंने कोई विकेट भी नहीं लिया । अपने 4 ओवरों के स्पैल में उन्होंने 11.75 की इकॉनोमी से 47 रन दिए। इस कारण बैंगलोर 180 पार चली गई।
इसके अलावा
मनीष पांडे मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वह आज भी सस्ते में पवैलियन लौट गए। वह सिर्फ 6 रनों पर आउट हो गए।
केएल राहुल ने माना 15-20 रन ज्यादा दे दिएराहुल ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि पहले ओवर में दो विकेट के साथ हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर पावर प्ले में 50 रन (47 रन) बनाने दिए, हमें इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। मुझे लगता है कि इस पिच पर 180 रन (181 रन) देकर हमने उन्हें 15 या 20 रन अतिरिक्त दे दिए।
उन्होंने कहा, पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। हमें शुरुआती विकेट मिले जिसकी हमें तलाश थी लेकिन बीच के ओवरों में हम दबाव नहीं बना पाए।
राहुल ने कहा कि उन्हें लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। उन्होंने कहा, हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी- हमने देखा कि फाफ ने आरसीबी के लिए क्या किया। मुझे लगता है कि हमें शीर्ष तीन या चार बललेबाज में से एक से बड़ी पारी की जरूरत थी।
मैन ऑफ द मैच कप्तान डुप्लेसिस ने कहा गेंद को सीमा पार भेजने में लगाना पड़ा जोररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच बने फाफ डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा,''हां, पारी के अंत में मुझे थोड़ी सी थकावट लग रही थी। एक तरफ बाउंड्री बड़ी है और गेंद भी रुक कर आ रही थी। तो बाउंड्री लगाने के लिए बहुत ताकत लगानी पड़ी थी।''
डुप्लेसी ने कहा,''टीमें पहले कुछ ओवरों में विकेट खोती हैं। लेकिन ऐसा होता है, हमारे साथ भी ऐसा हुआ लेकिन हमने उससे बाहर निकलने का रास्ता भी निकाला। कौन टीम कहां पर है, यह हमारे नियंत्रण में नहीं है, हम कहां पर हैं, उस पर हमारा ध्यान है। डीके, शाहबाज़ शानदार फ़ॉर्म में हैं। हर्षल एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं, अगर एक-दो दिन उनका ख़राब भी जाता है तो कोई बात नहीं।