मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Dinesh Karthik vows to play T20 World cup in the year ender
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (17:20 IST)

IPL 2022 के कायापलट के बाद टी-20 विश्वकप खेलने को तैयार कार्तिक, गावस्कर और कोहली से मिला ग्रीन सिग्नल

IPL 2022 के कायापलट के बाद टी-20 विश्वकप खेलने को तैयार कार्तिक, गावस्कर और कोहली से मिला ग्रीन सिग्नल - Dinesh Karthik vows to play T20 World cup in the year ender
मुम्बई:पिछले साल कोरोना के कारण कुछ दिनों तक आईपीएल टल जाने के बाद दिनेश कार्तिक इंग्लैंड गए और अपने कॉमेंट्री करियर की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान उनके समकालीन विश्लेषण, बीच-बीच में किए गए मज़ाक और उनकी ताज़ी आवाज़ से लोग प्रभावित भी हुए।

हालांकि उन्होंने बार-बार ज़ोर देकर कहा कि वह कम से कम 2023 तक भारत के लिए सीमित ओवर की क्रिकेट और विश्व कप खेलना चाहते हैं।

यह कहना आसान है, लेकिन कार्तिक ने अपने लिए एक मुश्किल लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। ख़ासकर तब, जब आप अभ्यास करने की बजाय रंगीन शर्ट पहनकर उन्हीं खिलाड़ियों का इंटरव्यू कर रहे हो, जिनके साथ आप खेलना चाहते हैं। भारत में ऐसे लोगों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। इसलिए कार्तिक को अपने खेल के अलावा अपनी गंभीरता को भी साबित करना था।

आईपीएल के इस सीज़न के छह मैचों में कार्तिक ने अपनी गंभीरता को भी साबित किया है। इस दौरान उन्होंने 210 की स्ट्राइक रेट और 197 की औसत से रन बनाए हैं और दो बार प्लेयर-ऑफ़-द-मैच का अवॉर्ड जीता है। उन्होंने बार-बार यह दोहराया है कि वह भारत के लिए खेलना चाहते हैं।

दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में 34 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलने के बाद कार्तिक ने कहा, 'मैं स्वीकार करुंगा कि मैं यहां पर एक बड़े लक्ष्य के लिए हूं। मैं टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने देश के लिए कुछ विशेष करुं। यह (आईपीएल) उसी यात्रा का एक हिस्सा है। मैं वह सब कर रहा हूं, जिससे मैं भारतीय टीम का हिस्सा बन सकूं। यह उसी दिशा में एक कदम है।"

फ़िनिशर की भूमिका के बारे में कार्तिक कहते हैं कि यही भूमिका वह टीम इंडिया के लिए भी निभा सकते हैं। उन्हें आरसीबी के टीम प्रबंधन ने इस भूमिका के लिए पूरी छूट दी है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली भूमिका है, जिसमें आपको बहुत कम गेंदें खेलकर भी एक निर्णायक भूमिका निभानी होती है।

कोलकाता में कर रहे थे संघर्ष
इससे पहले आईपीएल के पिछले तीन सीज़न में कार्तिक ने अंतिम छह ओवरों के दौरान 37 की औसत और 157.4 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। जब वह अंतिम छह ओवरों से पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तो उनका औसत 17.6 और स्ट्राइक रेट 126 का हो गया।

इस बार रन और औसत दोनों 197 रन

इस आईपीएल में उन्होंने दो बार मैच जिताऊ पारी खेली है। अगर उनकी शुरुआत धीमी भी हुई है तो उन्होंने कोई जल्दबाज़ी नहीं की है और अपनी योजना के अनुसार ही पारी को आगे बढ़ाया है।आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे है कार्तिक ने 209.57 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 197 रन बनाए हैं। वह छह पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए है। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस पूर्व कप्तान ने इस सत्र में 32, 14, 44, 7, 34 और 66 रन की पारियां खेली है जिस दौरान उनका औसत 197 का रहा है।

आईपीएल में कार्तिक के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने कहा, "डीके (कार्तिक) अपनी ज़िंदगी के सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में हैं। उनका गेमप्लान स्पष्ट है। वह आक्रामक खिलाड़ी हैं, लेकिन हमेशा शांत रहते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारी टीम में हैं।" कार्तिक कहते हैं, "यह शांति, तैयारी से ही आती हैं। जब आपको पता होता है कि आपको अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाना है, तब आप शांत होते हैं।"

कार्तिक वैसी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जिसकी कमी पिछले दो विश्व कप में टीम इंडिया के मध्य क्रम में दिखाई दी। उन्होंने लाल गेंद की क्रिकेट को छोड़ दिया है और सीमित ओवर की क्रिकेट खेलने के लिए विशेष फ़िटनेस योजनाओं को अपनाया है। इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अलावा स्थानीय क्लब टूर्नामेंट भी खेला।

कार्तिक हमेशा से एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ रहे हैं और उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में ओपनिंग भी की है। लेकिन 36 साल की उम्र में वह अब अपने आपको एक नई और उससे भी कठिन भूमिका के लिए तैयार कर चुके हैं।

कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 एकदिवसीय और 32 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। इस 36 साल के खिलाडी ने भारत के लिए अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

कोहली ने माना कार्तिक कर सकते हैं वापसी

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक की तारीफ की है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के उनके साथी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश किया है।

कार्तिक ने शनिवार को 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली, जिससे आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया। आईपीएलटी20 डॉट कॉम पर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में कोहली ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते देखना खुशी और सम्मान की बात है।

कोहली ने कहा, ‘मैं यहां आईपीएल के इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के साथ हूं, मेरे लिए यह शानदार है। मैं यह नहीं कहूंगा कि ‘लंबे समय तक यह जारी रह सकता है’ क्योंकि यह होगा ही और आप उस स्थिति में है और मैं इसे महसूस कर सकता हूं। आपको फिर से बल्लेबाजी करते देखना सम्मान की बात है। हमें जीत दिलाने के लिए धन्यवाद।’

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम में लंबे समय तक ऐसी भूमिका को निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को भी कार्तिक पर गर्व होगा। उन्होंने कहा, ’मैं बहुत खुश हूं कि डीके (कार्तिक) अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट है. मैं निश्चित रूप से आपको बता सकता हूं कि टी-20 क्रिकेट में आपने ना केवल आरसीबी बल्कि मुझे यकीन है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से लोग आप से प्रभावित होंगे। आप ने (राष्ट्रीय टीम के लिए) बहुत मजबूत दावेदारी पेश की है।’

गावस्कर चाहते हैं टी-20 विश्वकप में फिनिशर की भूमिका निभाए कार्तिक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में शानदार लय में चल रहे दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी टी20 विश्व कप भारतीय टीम के लिए फिनिशर (निचले मध्यक्रम में आखिरी ओवरों का बल्लेबाज) की भूमिका निभा सकते है।

कार्तिक मौजूदा सत्र में अपनी नयी टीम के लिए बेखौफ होकर रन बना रहे है।गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ उन्होंने कहा कि वह टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि आप उसकी उम्र को मत देखो, बस यह देखो कि वह किस तरह की पारियां खेल रहा है।’’

गावस्कर ने कहा, ‘‘ उसने अपने प्रदर्शन से मैच का रुख मोड़ दिया। वह वैसा ही काम कर रहा है जैसा कि छठे या सातवें क्रम के बल्लेबाज से टी20 विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर 2022) में उम्मीद की जायेगी। ’’
ये भी पढ़ें
लखनऊ ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी