शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Hardik Pandya knocking the door of selectors for National duty
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (20:55 IST)

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लौट रहे हैं फॉर्म में, गेंद और बल्ले के साथ IPL 2022

कप्तानी ही नहीं गेंद और बल्ले से भी आईपीएल 2022 में चमक रहे हैं हार्दिक

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लौट रहे हैं फॉर्म में, गेंद और बल्ले के साथ IPL 2022 - Hardik Pandya knocking the door of selectors for National duty
हार्दिक पांड्या के लिए यह आईपीएल एक संजीवनी की तरह साबित हो सकता है। आज उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 49 गेंदो में 67 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

इस मैच में उनका गेंदबाजी करना बाकी है। हार्दिक पांड्या वह हार्दिक लग रहे हैं जो पहले लगा करते थे। वह गेंदबाजी में घातक पेस के साथ वापस गेंदबाजी कर रहे हैं।

अभी तक वह 6 मैचों में 11 गेंदो में 140 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। औसत भी 35 का है और इकॉनोमी भी 7.57 की है जो टी-20 के हिसाब से ठीक है।

वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो 6 मैच में 73 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से वह 295 रन बना चुके हैं। एक ऑलराउंडर के तौर पर वह वापस आईपीएल 2022 में अपना लोहा मनवा रहे हैं।टीम की ओर अगर देखें तो 6 मैचों में टीम सिर्फ 1 मैच हारी है और 10 अंको के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।

इस आईपीएल से हार्दिक पांड्या के सब दुख दूर होते हुए दिख रहे हैं और वह टी-20 विश्वकप और अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप के लिए टीम के चयनकर्ताओं का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

हार्दिक सोच-समझ कर खेल रहे हैं, जिससे उनके खेल का स्तर ऊंचा हुआ है: गावस्कर

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या इस सत्र में अनुशासित बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैदानी पाबंदियों का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उनके खेल का स्तर ऊंचा हुआ है।बड़ौदा के स्टार आलराउंडर पंड्या ने शानदार तरीके से टीम की अगुआई की है और अपनी जिम्मेदारी भरी पारियों से कई मौकों पर टीम को हार से बचाया भी है।

इस आलराउंडर ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया है और वह टाइंटस के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।पंड्या को 2019 में अपनी पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी करने में परेशानी आ रही थी। भारत के लिये वह अंतिम बार पिछले साल आठ नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेले थे।

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘वह आईपीएल से पहले ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला था क्योंकि वह चोट के कारण हुई सभी समस्याओं के बाद पूरी तरह से फिट होने की कोशिश कर रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब देखिये वह अपनी बल्लेबाजी में कितना अनुशासन दिखा रहा है। वह पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और मैदान की पांबदियों का पूरा फायदा उठा रहा है, वह मैदान में भी काफी बेहतर कर रहा है। ’’पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, ‘‘अब वह सोच-समझ कर खेल रहा है और एक बार ऐसा होता है तो आपके खेल का स्तर ऊंचा ही होता है। ’’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंड्या ने अपने मार्गदर्शक महेंद्र सिंह धोनी से सही सबक सीखा है।

चोपड़ा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हार्दिक एमएस धोनी को अपना ‘मेंटोर’ मानता है, वह उनके काफी करीब है। वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और वह जो भूमिका निभाते हैं, कोई भी सीमित ओवरों की क्रिकेट के इतिहास में धोनी से बेहतर नहीं खेला है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसने धोनी से सही सबक सीखा है। जब आप महान खिलाड़ी से जुड़े होते हो तो हम उनसे कुछ सीखने की कोशिश करते हैं और कुछ सीखते हैं जिससे हमारी जिंदगी सुधर जाती है। हार्दिक के साथ हम यही देख रहे हैं। ’’

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी पंड्या की जिम्मेदारी भरी पारियों के लिये तारीफ की।पठान ने कहा, ‘‘यह नया हार्दिक पंड्या है। यह उसका बेहतर स्वरूप है। इस सत्र में वह जिस परिस्थितियों में खेला है, उन्हें देखना अच्छा है। हार्दिक के बारे में अच्छी चीज यह है कि वह चौथे नंबर पर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर रहा है। ’’

राहुल द्रविड़ भी हार्दिक को टीम में शामिल करने के पक्ष में

स्टार ऑलराउंडर को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्री-आईपीएल मूल्यांकन शिविर के लिए बुलाया था।

हार्दिक की उपस्थिति को एक इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि वह भारतीय टीम प्रबंधन की योजना में है और विश्व कप टीम में टिकट के लिए प्रतिस्पर्धा में हो सकते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में उन्हें आजमाया जा सकता है, अगर उन्हें आईपीएल में किसी प्रकार की चोट नहीं लगता है।। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता भी इस प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं।

टी-20 विश्वकप 2021 में बन गए थे विलेन

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से 8 गेंदो में 11 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में 23 रन बनाए। दोनों ही पारियों में वह तेज से रन बनाने में विफल रहे, जिसके लिए उनको टीम में रखा गया था। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने कुछ हाथ दिखाए लेकिन तब तक भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

इस टूर्नामेंट के बाद उनको दक्षिण अफ्रीका दौरा और फिर इंडीज और श्रीलंका सीरीज तक से नजरअंदाज किया गया लेकिन अब लगता है आईपीएल 2022 उनको उनका उचित स्थान दे देगा।