शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Kolkta Knight Riders to take on Gujarat Titans
Written By

हार का सिलसिला खत्म करने के लिए कोलकाता भिड़ेगा गुजरात से

हार का सिलसिला खत्म करने के लिए कोलकाता भिड़ेगा गुजरात से - Kolkta Knight Riders to take on Gujarat Titans
आईपीएल तालिका में नंबर एक स्थान पर चल रही गुजरात टाइटंस को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को काबू में रखना होगा। दोनों ही टीमें पहली बार आपस में भिड़ रही है इस कारण दोनों का कोई भी हेड टू हेड रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

अभी तक सिर्फ 1 मैच हारने वाली गुजरात टाइटंस अंक तालिका के शीर्ष में है। वहीं कोलकाता पिछले 3 मुकाबले हार चुकी है और सातवें पायदान पर है।

गुजरात की है कमाल की गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस पहले ही मैच से एक तगड़ी टीम साबित हुई है। खासकर उसके गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। लॉकी फर्ग्यूसन को छोड़ दे तो लगभग सभी गेंदबाज कम रन भी दे रहे हैं। मोहम्मद शमी, राशिद खान, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया सभी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं।

कोलकाता के सभी खिलाड़ी है फॉर्म में

भले ही कोलकाता पिछला मैच हार गई हो लेकिन उनका कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो फॉर्म में ना हो। वेंकटेश अय्यर शुरुआती मैचों में फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन फिर उन्होंने एक अर्धशतक जड़कर फॉर्म पा लिया कुछ ऐसा ही नीतिश राणा के लिए भी कह सकते हैं। इसके अलावा पिछले मैच में 85 रन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में आ चुके हैं।

कोलकाता की गेंदबाजी साबित हो रही है लचर

उमेश यादव को छोड़ दिया जाए तो कोलकाता की गेंदबाजी खासी लचर साबित हो रही है। वरुण चक्रवर्ती कुछ कमाल नहीं दिखा पाए है। यही हाल सुनील नरेन का है। इसके अलावा पैट कमिंस हर मैच में बहुत महंगे साबित हो रहे हैं।

गुजरात की कमजोरियां निकालना इस वक्त बाल की खाल निकालने के जैसा होगा क्योंकि टीम सिर्फ 1 ही मैच हारी है और उस मैच में उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई थी।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

हार्दिक पांड्या को नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कराने का गुजरात टाइटंस के मैनेजमेंट का निर्णय आईपीएल के पहले सीज़न में गुजरात के शीर्ष पर बने रहने का प्रमुख कारणों में से एक है। हार्दिक पांच मुक़ाबलों में 228 रन बनाकर गुजरात के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। गेंदबाज़ी में पांड्या ने अब तक चार विकेट झटके हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड लाजवाब है। कोलकाता के ख़िलाफ़ उन्होंने नौ मुक़ाबलों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रति ओवर 6.91 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

गुजरात के डेविड मिलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में 51 गेंदों में 94 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। मिलर टी20 में 2021 के बाद से डैथ ओवर्स में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने इस अवधि में डैथ ओवर्स के दौरान 228 गेंदों का सामना करते हुए 191.66 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं।

गुजरात के तेज गेंदबाज लॉकी फ़र्ग्युसन पहली बार अपनी पुरानी फ़्रैंचाइज़ी कोलकाता का सामना करेंगे। वह इस सीज़न में गुजरात के लिए मोहम्मद शमी के साथ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। दोनों ने आठ-आठ विकेट झटके हैं। राजस्थान के ख़िलाफ़ खेले मुक़ाबले में फ़र्ग्युसन ने 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।

श्रेयस अय्यर इस सीज़न में अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 148.42 के स्ट्राइक रेट से अब तक 236 रन बनाए हैं। वह आईपीएल के इतिहास में राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। अय्यर ने राशिद की 77 गेंदों पर 83 रन बनाए हैं, जबकि राशिद ने उन्हें दो बार आउट किया है।

आंद्रे रसेल ने इस सत्र में हरफ़नमौला प्रदर्शन दिखाया है। रसेल ने इस टूर्नामेंट में अब तक 177.22 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाने के साथ-साथ सात मुक़ाबलों में छह विकेट भी अपने नाम किए हैं।

पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी में तो शानदार 15 गेंदो में 56 रन बनाए थे। लेकिन वह तब से गेंदबाजी में लगभग 50 रन दिए जा रहे हैं। वह टिम साउदी की जगह पर खेलने आए थे लेकिन अब शायद ही वह अंतिम ग्यारह में जगह पाएं। टिम साउदी ब्रेक के बाद कैसे खेलेंगे यह देखने वाली बात होगी।

टीम इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नितीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिक डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।

मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
अंपायर ने नहीं दी नो बॉल तो बल्लेबाजों को वापस बुला रहे थे ऋषभ पंत, ऐसा रहा अंतिम ओवर का विवाद (वीडियो)