शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Devon Conway pre wedding send off in a trad way by Chennai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (16:03 IST)

चेन्नई के 2 कीवी खिलाड़ियों ने तोड़ा नाता, एक को दी दक्षिण भारतीय अंदाज में मिली विदाई (वीडियो)

चेन्नई के 2 कीवी खिलाड़ियों ने तोड़ा नाता, एक को दी दक्षिण भारतीय अंदाज में मिली विदाई (वीडियो) - Devon Conway pre wedding send off in a trad way by Chennai
चेन्नई सुपर किंग्स की हालत पहले से ही खस्ता है, टीम 6 में से 5 मैच हार चुकी है। मेगा नीलामी में खरीदे गए 14 करोड़ के दीपक चाहर चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। अब टीम के लिए एक और बुरी खबर यह है कि 2 कीवी खिलाड़ियों ने भी टीम से नाता तोड़ लिया है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिल्ने को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 मार्च को सुपरकिंग्स के पहले मैच के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी। यह सत्र का पहला मुकाबला भी था। चोट लगने के तीन हफ्ते बाद वह टूर्नामेंट बाहर हो गए हैं।हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुरुवार को चोटिल एडम मिल्ने की जगह श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी सत्र के लिए अपने टीम में शामिल किया।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुरुवार को चोटिल एडम मिल्ने की जगह श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी सत्र के लिए अपने टीम में शामिल किया।

उन्नीस साल के तेज गेंदबाज पथिराना 2020 और 2022 में श्रीलंका की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘वह 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे।’’

डेवॉन कॉन्वे ने भी छोड़ा बायो बबल

एक कीवी तेज गेंदबाज के बाद अब एक कीवी सलामी बल्लेबाज ने भी चेन्नई सुपर किंग्स का बायो बबल छोड़ दिया है। पहले मैच में सलामी बल्लेबाजी करने वाले डेवॉन कॉन्वे की दक्षिण अफ्रीका में शादी है। इस कारण वह अगले 2 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि उनके जाने से ना ही चेन्नई और ना ही कॉन्वे को ज्यादा फर्क पड़ने वाला है क्योंकि पहले  मैच में 3 रन बनाकर आउट होने के बाद वह अंतिम 11 का हिस्सा नहीं बन पाए और रॉबिन उथप्पा ने उनकी जगह ले ली जो अब तक बढ़िया खेल रहे हैं। वह 24 अप्रैल को टीम में शामिल हो सकते हैं।
डेवॉन कॉन्वे को उनकी फ्रैंचाइजी ने शादी की विदाई थी और एक आयोजन रखा जिसमें वह दक्षिण भारतीय पोशाक में दिख रहे हैं। यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है। इसके अलावा चेन्नई के कई खिलाड़ी इस वीडियो में नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोना के खौफ में थे दिल्ली के खिलाड़ी फिर भी 30 ओवर में ही खत्म कर दिया मैच