शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. The battle of the bottom Mumbai to take on Chennai
Written By

चेन्नई के खिलाफ पहली जीत की तलाश में मुंबई, पक्ष में है हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई के खिलाफ पहली जीत की तलाश में मुंबई, पक्ष में है हेड टू हेड रिकॉर्ड - The battle of the bottom Mumbai to take on Chennai
आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों लेकिन मौजूदा सत्र में सबसे नीचे चल रही टीमों मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार को यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दिलचस्प भिड़ंत होगी। चेन्नई छह में से मात्र एक जीत दर्ज कर नौंवें और मुम्बई अपने सभी छह मैच हारकर दसवें तथा आखिरी स्थान पर है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम की उम्मीद बनी रहेगी जबकि हारने वाली टीम का सफर और भी मुश्किल हो जाएगा।

हेड टु हेड रिकॉर्ड

अगर हेड टु हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो कल मुंबई इंडियन्स के फैंस खुश हो सकते हैं। कुल 32 खेले गए मैचों में से 19 मैच मुंबई ने जीते हैं और सिर्फ 13 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में गए हैं। आंकड़े तो यह ही इशारा कर रहे हैं कि कल मुंबई को टूर्नामेंट की पहली जीत मिलने वाली है।

दोनों टीमें नहीं दिखा पाई है कुछ खास ताकत

अगर ताकतों की बात करें तो ऐसा लगता है कि दोनों ही टीमों की ताकत मेगा नीलामी में खत्म हो गई है। लगातार हार झेलने वाली मुंबई और चेन्नई के प्रमुख खिलाड़ी दूसरी फ्रैंचाइजी में चले गए।

चे्न्नई ने तुलनात्मक मुंबई से बेहतर काम दिखाया और अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपने पाले में वापस लेकर आए।लेकिन सबसे बड़ा झटका उनको दीपक चाहर के कारण मिला। इस गेंदबाज पर फ्रैंचाइजी ने 14 करोड़ रुपए लुटा दिए और यह गेंदबाज पहले जांघ के कारण चोटिल हुआ फिर एनसीए में एक बार और चोट आ गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

बहरहाल, दोनों ही टीमों में अगर कुछ अच्छी बात है तो वह है उनकी बल्लेबाजी जिसने टीम को खेल में बनाए रखा है। चेन्नई को इसका फल भी मिला और वह बैंगलोर से जीत गई हालांकि मुंबई को अभी सफलता का स्वाद चखना बाकी है।

गेंदबाजी है दोनों ही टीमों की कमजोर कड़ी

चेन्नई और मुंबई की टीमों को सबसे बड़ा झटका उनके गेंदबाजों ने दिया है। मुंबई से पहले डेनियल सेम्स तो उसके बाद टायमल मिल्स ने 9 से 10 की इकॉनोमी से रन लुटाए हैं। सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही मुंबई के लिए लगातार अच्छा खेले हैं। लेकिन 1 गेंदबाज टी-20 में उतना असर नहीं डाल सकता।

कुछ ऐसा ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी कहा जा सकता है। मुकेश चौधरी को दीपक चाहर की जगह लगातार मौका दिया गया लेकिन उन्होंने हर मैच में निराश किया। सिर्फ बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने बड़े विकेट चटकाए।

गेंदबाजी में चेन्नई अपने ऑलराउंडर्स के भरोसे रही लेकिन ना ही ड्वेन ब्रावो और ना ही मोइन अली और ना ही कप्तान रविंद्र जड़ेजा ने कुछ कमाल का प्रदर्शन किया।

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 48 गेंद में 73 रनों की पारी खेलकर चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ आख़िरकार फ़ॉर्म में लौट आए हैं। पिछली बार जब 2021 में वह मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेले थे तो उन्होंने 58 गेंद में 88 रनों की पारी खेली थी। वह अपने फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं इस कारण उन पर निगाहें रहेंगी।

चेन्नई के मोईन अली अभी तक कुछ ख़ास फ़ॉर्म में नज़र नहीं आए हैं, लेकिन उन्होंने 48(35) और 35(22) रनों की दो अहम पारियां खेली हैं। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ पिछले तीन मैचों में उन्होंने दो बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर किया है। इस कारण कल उन पर खासी निगाह रहेगी।

श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश थीक्षना का अब तक शानदार आईपीएल रहा है, पिछले दो मैचों में उनके आंकड़े 4/33 और 2/24 रहे हैं। इनमें से चार विकेट तो पावरप्ले में आए हैं, जिससे वह इस सीज़न पावरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बनकर उभरे हैं। पिछले 15 टी20 मैचों में उन्होंने 7.15 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं।

मुम्बई के सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस सीज़न में अपने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले कुछ मैच नहीं खेलने के बावजूद उन्होंने अभी तक मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं, जहां उनके नाम 153.84 के स्ट्राइक रेट से 200 रन हैं। सीएसके के ख़िलाफ़ अपनी पिछली आठ पारियों में उन्होंने चार बार 40 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं।

तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस के मध्य क्रम को मज़बूत किया है। उन्होंने छह पारियों में 147.58 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं। 183 में से 161 रन मध्य ओवरों में आए हैं, जिससे वह मैच के इस फ़ेज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं।

मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन पहले मैच को छोड़कर अगले पांच मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने छह मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 191 से अधिक रन बनाये हैं। अब वक्त है कि वह अपनी खरीदी को न्यायोचित ठहराएं।

टीम इस प्रकार हैं :

मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन।

चेन्नई सुपर किंग्स: रविंद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।

मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
कोरोना ने बदला एक और मैच का वेन्यू अब इस स्टेडियम में भिडे़गी दिल्ली और राजस्थान