सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Abhishek Sharma Aiden Markram shines in Hyderabad innings
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (21:42 IST)

अभिषेक और मार्करम ने हैदराबाद को गुजरात के खिलाफ पहुंचाया 195 रनों तक

अभिषेक और मार्करम ने हैदराबाद को गुजरात के खिलाफ पहुंचाया 195 रनों तक - Abhishek Sharma Aiden Markram shines in Hyderabad innings
ओपनर अभिषेक शर्मा (65) और एडन मारक्रम (56) के शानदार अर्धशतकों तथा शशांक सिंह की नाबाद 25 रन की पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को छह विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 44 रन तक हैदराबाद के दो विकेट गिरा दिए। कप्तान केन विलियम्सन पांच और राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंदों पर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक और मारक्रम ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की शानदार साझेदारी की। अभिषेक ने 42 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये जबकि मारक्रम ने 40 गेंदों पर 56 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए।

शशांक ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन में एक चौका और तीन छक्के मारे और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हैदराबाद के स्कोर में 14 वाइड रनों का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।गुजरात की तरफ से शमी ने 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
लय में वापस लौटने के लिए आपस में भिड़ेंगी दिल्ली और कोलकाता की टीम