गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Rohit Sharma dropped Chris Lynn for Quinton de kock
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (20:17 IST)

टॉप स्कोरर को बैंच पर बैठाकर कॉक को खिलाने का रोहित का फैसला हुआ गलत

टॉप स्कोरर को बैंच पर बैठाकर कॉक को खिलाने का रोहित का फैसला हुआ गलत - Rohit Sharma dropped Chris Lynn for Quinton de kock
टॉस हारकर अपने दूसरे आईपीएल मैच के बारे में बात कर रहे रोहित शर्मा ने जब अंतिम ग्यारह के बारे में बताया तो मुंबई इंडियन्स के फैंस आशचर्यचकित हो गए।
 
 बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को खिलाने के लिए पिछले मैच में 49 रनों की पारी खेलने वाले क्रिस लिन को रोहित शर्मा ने बैंच पर बैठा दिया। हालांकि कॉक हालिया खत्म हुई पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 1अर्धशतक जमा चुके थे। 
 
दूसरे वनडे में डी कॉक ने 86 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत शुरुआत दी थी। लेकिन आज वह मुंबई इंडियन्स के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 2 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर अपना कैच राहुल त्रिपाठी को दे बैठे। उनके इस विकेट से रनगति में भी कमी आयी।
 
कुल मिलाकर रोहित शर्मा का यह निर्णय गलत साबित हुआ। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अंतिम गेंद पर हारने वाली मुंबई इंडियन्स के लिए क्रिस लिन ने सर्वाधिक 49 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 
 
बैंगलोर के खिलाफ क्रिस लिन ने 35 गेंदो में 49 रन बनाए और 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनका एक कैच मिड ऑफ पर भी छूटा  था लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उनको अपनी ही गेंद पर पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लेकर आउट किया था।
 
इस निर्णय के बाद कुछ ऐसे मजेदार ट्वीट्स देखने को मिले
ये भी पढ़ें
IPL 2021: मुंबई इंडियन्स 152 रनों पर ऑल आउट, रसेल ने चटके 5 विकेट