• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Riyan Parags selfie celebration gets viral
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (22:57 IST)

कैच लेने के बाद रियान पराग का सेल्फी सेलीब्रेशन हुआ वायरल (वीडियो)

कैच लेने के बाद रियान पराग का सेल्फी सेलीब्रेशन हुआ वायरल (वीडियो) - Riyan Parags selfie celebration gets viral
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग गेंद और बल्ले से राजस्थान के लिए भले ही उतना कमाल ना दिखा पा रहे हों लेकिन फील्डिंग में वह पूरा योगदान दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि हवा में गेंद जब उछलती है तो उनके पास ही जाकर रुकती है। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स से हुए मैच में रियान पराग ने तीन कैच पकड़े थे। आज कोलकाता से हुए मैच में भी पराग ने 2 कैच पकड़े। पहले उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर राहुल त्रिपाठी का कैच पकड़ा और फिर अंत में क्रिस मॉरिस की गेंद पर पैट कमिंस का कैच पकड़ा। 
 
यह कैच पकड़ने के बाद रियान पराग ने पास खड़े राहुल तेवतिया के साथ सेल्फी सेलीब्रेशन किया। राहुल तेवतिया मोबाइल पकड़ने की एक्टिंग करने लगे और पराग फोटो खिंचाने के लिए पोस देने लगे। यह लम्हा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और ट्विटर हैंडल्स ने इस पर अपनी राय रखी।
रियान पराग पहले भी इस टूर्नामेंट में मशहूर हो चुके हैं। दिल्ली के मैच में एक खिलाड़ी को रन आउट करने के बाद उन्होंने बीहू नृत्य दिखाया था। 
इसके बाद चेन्नई और पंजाब से हुए मैच में उन्होंने एक अलग प्रकार के गेंदबाजी एक्शन के दर्शन भी दिए। यह गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और भारतीय स्पिनर केदार जाधव का मिला जुला एक्शन रहा। हालांकि चेन्नई के खिलाफ इस एक्शन से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और उनके इस ओवर में 16 रन गए।
रियान पराग ने पंजाब किंग्स से हुए पहले मैच में एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला शांत है। राजस्थान की टीम जल्द चाहेगी कि वह जल्द अपने रंग में आए। इस सीजन के कुल 5 मैचों में पराग 55 रन और 1 विकेट चटका चुके हैं (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
IPL 2021: राजस्थान ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया