कभी कभार के मौकों को छोड़ दे तो चेन्नई आईपीएल में हमेशा विनिगं मोड़ में ही रही। कोलकाता को 27 रनों से खिताबी मात देने वाली चेन्नई ने उभरती हुई इस टीम को अगर इस सीजन में लगातार तीसरी बार हराया है तो उसका कारण माही है।
यही कारण है कि बल्ले से सिर्फ 16 मैचों में सिर्फ 16 की औसत से 114 रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को आज उनके फैंस आज कह रहे हैं कि कप्तान माही तुस्सी ग्रेट हो।
गौरतलब है कि यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 के आखिरी तीन मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मैचों में 6 जीत अर्जित कर सातवां स्थान पाया था और अंतिम स्थान पर आने से बच गई थी। तब माही ने अपने फैंस से अपने फैंस से वादा किया था कि वह वापसी जरूर करेंगे।
चेन्नई की इस जीत पर फैंस तो खुश हैं ही लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के फैंस भी बहुत खुश हैं। उन्होंने ट्विटर पर कुछ ऐसे अपनी खुशी जाहिर की।
Dhoni is the only IPL Captain who has been the captain of his team from the very First IPL.
— Sumit (@_RKSumit) October 15, 2021
CSK winning the finals without any contribution from Thala. He is well and truly in the role of Team India mentor now.
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) October 15, 2021
Professional level: Dhoni
A family hug between MS Dhoni family. pic.twitter.com/F8jCw1QvjI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 15, 2021
MS Dhoni this season: #CSKvKKR #IPLFinal pic.twitter.com/UIt6m9UI4A
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 15, 2021
MS Dhoni right now pic.twitter.com/wTuz2HJX9j
— Sagar (@sagarcasm) October 15, 2021