शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Shubhman gill fails to maximize the lifeline given by spider cam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (22:53 IST)

कैच के बाद भी शुभमन गिल रहे नॉटआउट! स्पाइडर कैम से मिला जीवनदान

कैच के बाद भी शुभमन गिल रहे नॉटआउट! स्पाइडर कैम से मिला जीवनदान - Shubhman gill fails to maximize the lifeline given by spider cam
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी मैच में जिस बल्लेबाज को जीवनदान मिला वह एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा।

पहले फैफ डु प्लेसिस की स्टंपिंग दिनेश कार्तिक ने 2 रनों पर छोड़ी और उन्होंने 86 रन बनाए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 0 रनों पर वैंकटेश अय्यर का कैच टपकाया तो उन्होंने तेजी से 32 गेंदो में 50 रन जड़े।

लेकिन सबसे अनोखा जीवनदान तो शुभमन गिल को मिला। रविंद्र जड़ेजा की गेंद को गिल हवा में खेल चुके थे जिसे अंबाती रायडू ने कैच कर लिया। चेन्नई की टीम को लगा उन्हें पहला विकेट मिला। लेकिन अंपायर ने गिल को रोका।

रीप्ले में देखा गया तो यह पाया गया कि गेंद स्पाइडर कैम को छूकर गुजरी थी। गौरतलब है कि स्पाइडर कैम में एक कैमरा अटैच होता है जिससे दर्शकों को एक अलग कोण दिखाया जा सकता है। लेकिन फाइनल में इसने मैच का मजा किरकिरा कर दिया।  इस वाक्ये पर काफी मजेदार ट्वीट्स देखने को मिले।

हालांकि गिल ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और उन्होंने 40 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और उनको दीपक चाहर ने पगबाधा आउट किया। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
IPL 2021 फाइनल: चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से हराया, फैंस ने मनाया जश्न