IPL 2021 फाइनल: कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
दुबई:कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल 14 के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कोलकाता और चेन्नई दोनों ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और पिछले मैच वाली टीम के साथ खेल रहे हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई कोलकाता से कहीं आगे है। चेन्नई ने कुल 16 मैच जीते हैं वहीं कोलकाता ने 8 मैच जीते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।