गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Mahendra Singh Dhoni toches new feet as Skipper as Salman Khan becomes fan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (21:51 IST)

धोनी का खास रिकॉर्ड, 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बने, सलमान भी हुए फैन

धोनी का खास रिकॉर्ड, 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बने, सलमान भी हुए फैन - Mahendra Singh Dhoni toches new feet as Skipper as Salman Khan becomes fan
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस के लिये उतरते ही एक विशिष्ट रिकार्ड अपने नाम पर जोड़ा। वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 300 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं।

धोनी ने 2006 में टी20 में पदार्पण किया और 2007 से वह भारत तथा आईपीएल में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल फाइनल से पहले जिन 299 मैचों में कप्तानी की उनमें उन्होंने 176 में जीत दर्ज की जबकि 118 मैच में उन्हें हार मिली। दो मैच टाई समाप्त हुए और तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला।

भारत ने धोनी की अगुवाई में ही 2007 में पहले टी20 विश्व कप का खिताब जीता। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 72 मैच खेले जिनमें से उसे 41 में जीत और 28 में हार मिली। एक मैच टाई छूटा जबकि दो मैचों का परिणाम नहीं निकला। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न अभ्यास मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की।

धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की 190 मैचों और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की 14 मैचों में कप्तानी की है। चेन्नई ने उनके नेतृत्व में फाइनल से पहले तक 115 मैच जीते और 73 में उसे हार मिली जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। उन्होंने अपने करियर में केवल 47 मैच कप्तान के रूप में नहीं खेले।

धोनी के बाद सर्वाधिक टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में डेरेन सैमी (208), विराट कोहली (185), गौतम गंभीर (170) और रोहित शर्मा (153) शामिल हैं।

धोनी की टीम के फैन हुए सलमान खान

सलमान खान और आयुष शर्मा ने CSK और KKR के बीच आईपीएल 2021 फाइनल मैच में दिलचस्पी दिखाई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आने वाले आईपीएल समापन को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया।

इस विज्ञापन में उनके भाई अयुष शर्मा में भी शामिल किया गया, जैसा कि दोनों ने दो शक्तिशाली टीमों के बीच 'एंटीम' मैच पर चर्चा की थी। अभिनेता सलमान की आगामी फिल्म एंटीम: अंतिम सत्य भी, हाल ही में इसकी रिलीज की तारीख घोषित की गई थी।
ये भी पढ़ें
ऋतुराज गायकवाड़ ने छीनी केएल राहुल से ऑरेंज कैप, IPL 2021 में ठोंके 635 रन