IPL-13 में KKR के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे 48 वर्षीय प्रवीण ताम्बे
दुबई। वेटरन स्पिनर प्रवीण ताम्बे Praveen Tambe आईपीएल IPL के 13वें सत्र में कोलकाता नाईटराइडर्स (KKR) टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे। टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने यह पुष्टि की है।
ताम्बे ने 41 साल की उम्र में आईपीएल में अपना पदार्पण किया था। केकेआर ने उन्हें पिछले वर्ष दिसम्बर में हुई नीलामी में 20 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें आईपीएल में खेलने से रोक दिया था क्योंकि उन्होंने 2018 में विदेशी टी-10 लीग में हिस्सा लिया था।
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार केवल रिटायर्ड खिलाड़ी ही विदेशी लीग में हिस्सा ले सकते हैं और बोर्ड के अनुसार ताम्बे ने इस नीति का उल्लंघन किया है। 48 वर्षीय ताम्बे हाल में वेस्ट इंडीज में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेले और इस टी-20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।